लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi August 17 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: यूपी में एक दिन में सर्वाधिक 69 मौतें, विधानमंडल सत्र से पहले 20 कर्मचारी संक्रमित

Updated Aug 18, 2020 | 12:46 AM IST

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बढ़ोत्तरी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है,यहां कोरोना के मामलों की संख्या 26,47,663 पहुंच गई है वहीं 19,19,842 लाख लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं, यहां जानिए कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट-

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP, File Image
Coronavirus News Update: देश में कोरोना के मामलों की संख्या 26,47,663 पहुंची

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिलहाल कमी होती नजर नहीं आ रही है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना को लेकर भारत में मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी पर पहुंच गई है, 72 फीसदी संक्रमित ठीक भी हुए हैं कुल केसों की संख्या 26,47,663  लाख हो चुकी है वहीं 19,19,842  लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस वायरस की वजह से अबतक 50,921 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, महाराष्ट्र और यूपी में लगातार मामले बढ़ रहे हैं, यहां जानिए कोरोना संबंधी आज का हर ताजा अपडेट:
 

Aug 18, 2020  |  12:38 AM (IST)
यूपी में कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 69 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,186 नए मामले सामने आए, जबकि 69 और लोगों की मौत के साथ सोमवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,515 हो गया। अभी राज्य में 50,893 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्‍य में अब तक कुल 1,04,808 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,58,216 मामले हैं।

Aug 17, 2020  |  11:32 PM (IST)
यूपी विधानसभा के 20 कर्मचारी संक्रमित

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले विधानसभा के 20 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा के 600 कर्मियों का सोमवार को कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था, जिनमें से 20 को संक्रमित पाया गया है। सभी को क्‍वारंटीन कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के मुताबिक, विधायकों के आवासों के नजदीक कोविड-19 जांच केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि उन सभी का एक दिन के अंदर ही परीक्षण हो सके। उत्‍तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और यह महज तीन दिनों का होगा।

Aug 17, 2020  |  11:27 PM (IST)
पंजाब में रिकॉर्ड 51 लोगों की मौत

पंजाब में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,492 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से एक दिन में रिकॉर्ड 51 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 862 और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 32,695 हो गई है। राज्‍य में इस समय 11,653 मरीज उपचाराधीन हैं।

Aug 17, 2020  |  10:08 PM (IST)
हरियाणा में MLAs को देना होगा कोविड-19 निगेटिव सर्टिफिकेट

हरियाणा में विधानसभा का सत्र 26 अगस्‍त से शुरू होने जा रहा है। राज्‍य विधानसभा के अध्‍यक्ष जीसी गुप्‍ता के मुताबिक, इसमें शामिल होने के लिए सभी सदस्‍यों को कोविड-19 निगेटिव का सर्टिफिकेट लाना होगा और आरोग्‍य सेतु एप भी डाउन लोड करना होगा। सदन में सदस्‍यों के बैठने की व्‍यवस्‍था सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कही जाएगी। 

Aug 17, 2020  |  09:07 PM (IST)
महाराष्‍ट्र में 6 लाख के पार हुआ आंकड़ा

महाराष्‍ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,493 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 228 लोगों की जान गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 11,391 मरीज इस बीमारी से उबरे हैं। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,04,358 हो गए हैं, जिनमें से 4,28,514 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 20,265 लोगों की जान गई है। राज्‍य में एक्टिव केस 1,55,268 हैं।

Aug 17, 2020  |  06:30 PM (IST)
कोरोना वायरस से संक्रमित TMC विधायक का निधन

तृणमूल कांग्रेस विधायक समरेश दास का सोमवार को निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वह 76 साल के थे। पूर्वी मिदनापुर जिले की एगरा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए दास को कुछ दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण और हृदय तथा गुर्दे संबंधी दिक्कतों के चलते एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया।

Aug 17, 2020  |  05:11 PM (IST)
रिकवरी रेट अब 72 फीसदी से अधिक

देश में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 57,584 मरीजों के ठीक होने के साथ ही देश में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या सोमवार को 19 लाख से अधिक हो गई। इससे संक्रमण से उबरने की दर भी 72 प्रतिशत से अधिक हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20 लाख के करीब (19,19,842) हो गई है, जबकि अभी देश में 6,76,900 मरीज उपाराधीन हैं जो कि वर्तमान में कुल संक्रमित मामलों का मात्र 25.57 प्रतिशत है। ठीक होने की दर वर्तमान में 72.51 प्रतिशत है।

Aug 17, 2020  |  03:41 PM (IST)
मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को आज एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है, 8 अगस्त को उनकी COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।अर्जुन मेघवाल का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने 'भाभी जी पापड़' नाम का पापड़ लॉन्च करते हुए कहा था कि यह कोरोनोवायरस से लड़ने में मदद करता है। मेघवाल को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में  भर्ती कराया गया था। केंद्र सरकार में भारी उद्योग और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मेघवाल खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी।

Aug 17, 2020  |  02:41 PM (IST)
कोरोना संक्रमितों कुल मरीजों की संख्या ओडिशा में 62,294 हो गई

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,244 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 62,294 हो गई। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 353 हो गई। नए मरीजों में विभिन्न पृथक-वास केंद्रो में रहने वाले 1,390 लोग शामिल हैं, जबकि 854 मरीजों का पता संक्रमितो के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान चला। राज्य के 30 में से 29 जिलों से नए मामले सामने आए हैं। खुर्दा जिले में संक्रमण के 311 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद गंजाम में 243, कटक में 194, रायगढ़ा में 160, बालासोर में 142 और सुंदरगढ़ में 136 मामले सामने आए हैं।

Aug 17, 2020  |  02:05 PM (IST)
शरद पवार कोविड-19 जांच में नेगेटिव पाए गए
राकांपा प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के चार कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि जांच रिपोर्ट में पवार के संक्रमण रहित होने की पुष्टि हुई है।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को यह जानकारी दी।टोपे ने बताया कि पवार हालांकि संक्रमित नहीं हैं लेकिन उन्हें अगले कुछ दिन तक किसी दौरे पर नहीं जाने की सलाह दी जाएगी।मंत्री ने बताया, ‘‘पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास में काम करने वाला एक खानसामा, दो सुरक्षाकर्मी समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि पवार को जांच के लिए रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था और रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।टोपे ने कहा, ‘‘वह स्वस्थ हैं, भलेचंगे हैं...लेकिन उनसे अगले कुछ दिन तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने का आग्रह किया जाएगा।’’उन्होंने बताया कि मानक प्रक्रिया के मुताबिक रसाईये तथा सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं।
Aug 17, 2020  |  10:39 AM (IST)
देश में पिछले 24 घंटों में 57,982 नए मामले सामने आए, 941 मौतें भी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 57,982 नए मामले सामने आए इस दौरान 941 मौतें भी हुई हैं, अब देश में कोरोमा मामलों की संख्या बढ़कर 26,47,664 हो गई, जिसमें 6,76,900 सक्रिय मामले शामिल हैं, 19,19,843 डिस्चार्ज/माइग्रेट शामिल हैं वहीं कोरोना के चलते अब तक 50,921 मौतें भी हो चुकी हैं।
Aug 17, 2020  |  10:34 AM (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,187 नए मामले आए सामने


बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,187 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1.04 लाख तक पहुंच गया।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में रविवार को कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत के साथ ही इस घातक वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 537 हो गई।इसके मुताबिक, मौत के 22 मामलों में से पटना में पांच, गया में चार, पूर्वी चंपारण एवं रोहतास में दो-दो जबकि भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, मुंगेर, नवादा, पश्चिमी चंपारण और सिवान जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गई।बिहार में अब तक 16.79 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 

Aug 17, 2020  |  10:34 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए


हिमाचल प्रदेश में संडे को163 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 4,156 हो गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर. डी. धीमान ने कहा कि राज्य में अब भी 1,377 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। अब तक 2,720 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।राज्य में कोविड-19 के चलते 18 रोगियों की मौत हो चुकी है। 40 राज्य से बाहर जा चुके हैं।
 

Aug 17, 2020  |  10:33 AM (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौतें


झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 244 तक पहुंच गयी है।वहीं, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 552 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,224 हो गयी।स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार देर रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।इसके मुताबिक, राज्य के 23,224 संक्रमितों में से 14,747 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।इसके अलावा, 8,233 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 244 की मौत हो चुकी है।

Chandrayaan 3