नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिलहाल कमी होती नजर नहीं आ रही है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना को लेकर भारत में मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी पर पहुंच गई है, 72 फीसदी संक्रमित ठीक भी हुए हैं कुल केसों की संख्या 26,47,663 लाख हो चुकी है वहीं 19,19,842 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस वायरस की वजह से अबतक 50,921 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, महाराष्ट्र और यूपी में लगातार मामले बढ़ रहे हैं, यहां जानिए कोरोना संबंधी आज का हर ताजा अपडेट:
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,186 नए मामले सामने आए, जबकि 69 और लोगों की मौत के साथ सोमवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,515 हो गया। अभी राज्य में 50,893 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 1,04,808 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,58,216 मामले हैं।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले विधानसभा के 20 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा के 600 कर्मियों का सोमवार को कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था, जिनमें से 20 को संक्रमित पाया गया है। सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के मुताबिक, विधायकों के आवासों के नजदीक कोविड-19 जांच केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि उन सभी का एक दिन के अंदर ही परीक्षण हो सके। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और यह महज तीन दिनों का होगा।