Coronavirus News Updates: देश में 2.70 लाख से ज्यादा एंटबॉडी का टेस्ट कर चुकी थाइरोकेयर ने कहा है कि उसकी जांच में देश के 26 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी की मौजूदगी दिखी है। इसका मतलब हुआ कि ये पहले ही कोरोना वायरस के संपर्क में आ चुके हैं। इस बीच सीएमआईई ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अप्रैल के बाद भारत में 1.8 करोड़ लोगों की नौकरियां गई हैं। केवल जुलाई महीने में ही 50 लाख लोगों की नौकरी गई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है।
गुजरात में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,175 नये मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को मामलों की संख्या बढ़कर 83,262 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,855 हो गई है।सूरत जिले में सात, अहमदाबाद में चार, राजकोट में दो और गांधीनगर, मेहसाणा और वडोदरा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।इसमें कहा गया है कि इस महामारी से इस अवधि में 1,123 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस तरह ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर अब 65,953 हो गई है।बयान में कहा गया है कि गुजरात में इस समय 14,454 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में आज 1330 कोरोना मामले और 11 मौतें हुई हैं वहीं 1227 केस रिकवर और 1127 को छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 66,619 हो गए, जिनमें 921 मौतें, 51,190 की रिकवरी और 50,560 लोग डिस्चार्ज हुए भी हुए हैं।