Coronavirus News Update:
भारत में कोविड-19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत पर पहुंच गई है। भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोविड की वैक्सीन अपने परीक्षण के अंतिम दौर में है। पीएम मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को बताया कि भारत में कोरोना के तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है और इनके वितरण की व्यवस्था की रूपरेखा पहले से तैयार कर ली गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके यहां इस महामारी से ठीक हो चुके व्यक्ति के प्लाज्मा से कोरोना वायरस का इलाज होगा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से ब्लड प्लाज्मा लेने को मंजूरी दे दी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच साल से 17 साल के आयु वर्ग के बीच के बच्चे एवं किशोर कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से अधिक संवेदनशील हैं। इसका खुलासा इस महीने राजधानी में कराए गए सीरम सर्वेक्षण से हुआ है। यह सर्वे एक अगस्त से सात अगस्त के बीच कराया गया, जिसके अनुसार, यहां 29.1 फीसदी जनसंख्या में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुई है। दूसरी बार हुए इस सर्वे में 15 हजार लोगों को शामिल किया गया, जिनमें से करीब 25 प्रतिशत 18 साल से कम उम्र के थे, जबकि 50 फीसदी 18 से 50 वर्ष की उम्र वर्ग के थे। शेष लोगों की आयु 50 साल से अधिक थी। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि पांच से 17 साल की उम्र के 34.7 प्रतिशत लोग संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील हैं। इसके अनुसार 50 साल की उम्र से अधिक के 31.2 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं 18 से 50 साल की उम्र वर्ग के 28.5 फीसदी लोगों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुआ है।
मुंबई में कोविड-19 के 743 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,37,091 हो गई। वहीं 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,439 हो गई। बीते 24 घंटों में यहां 1,025 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,084 हो गई है। यहां फिलहाल 18,263 मरीज उपचाराधीन हैं।