लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi August 9 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: देश में प्रति मिनट हो रहे अब करीब 500 टेस्‍ट, एक दिन में रिकॉर्ड 7 लाख से अधिक जांच

Updated Aug 09, 2020 | 11:36 PM IST

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामले 21 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, कोरोना वायरस से देश में अब तक 43,379 मौतें हो चुकी हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:  PTI
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद  21.53 लाख से ज्यादा हो चुकी है देश में अभी कोरोना के 6.28 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि 14.80 लाख मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या  43,379 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए रहे हैं। देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।

Aug 09, 2020  |  11:34 PM (IST)
24 घंटों में रिकॉर्ड 7 लाख से अधिक जांच

देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता लगातार बढ़ रही है। यहां एक दिन में रिकॉर्ड सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है। आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डॉ लोकेश शर्मा के अनुसार, शनिवार को रिकॉर्ड 7,19,364 नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में सर्वाधिक है। देश में अब कोविड-19 का पता लगाने के लिए प्रति मिनट करीब 500 नमूनों की जांच की जा रही है और प्रतिदिन जांच क्षमता लगातार बढ़ रही है। यहां अब तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Aug 09, 2020  |  11:34 PM (IST)
रिकवरी रेट में लगातार सुधार

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 53,879 कोरोना वायरस रोगियों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जो एक दिन में ठीक होने वाले रोगियों की सर्वाधिक संख्या है। यहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक होने वालों की संख्‍या 14,80,884 हो गई है। रोगियों के ठीक होने की दर जहां बढ़कर 68.78 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर कम होकर 2.01 प्रतिशत हो गई है।

Aug 09, 2020  |  09:26 PM (IST)
महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के 12,248 नए मामले

महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के रविवार को 12,248 नए मामले सामने आए, जबकि 390 लोगों की बीते 24 घंटों में जान गई। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,15,332 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 17,757 हो गई है। राज्‍य में संक्रमण के कुल मामलों में 1,45,558 एक्टिव केस हैं, जबकि 3,51,710 लोग अब तक इस घातक संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्‍य में सबसे बुरा हाल मुंबई है, जहां संक्रमण के कुल मामले 1,23,397 हो चुके हैं, जबकि मृतकों की कुल संख्‍या 6,796 है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 48 लोगों की जान गई है। शहर में अब तक 96,586 लोग इस घातक संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 19,718 एक्टिव केस हैं।

Aug 09, 2020  |  08:43 PM (IST)
मध्‍य प्रदेश के मंत्री कोरोना पॉजिटिव

मध्‍य प्रदेश में अब मंत्री विश्‍वास सारंग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले राज्‍य में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस से संक्रम‍ित हो चुके हैं। शिवराज सरकार में मंत्री सारंग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्‍ट कराने की सलाह दी।

Aug 09, 2020  |  07:31 PM (IST)
यूपी में कोरोना संक्रमण के 4,687 नए मामले

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 45 अन्‍य लोगों की जान गई है, जबकि संक्रमण के 4,687 नए मामले सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 45 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक इस वायरस से 2,069 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 47,890 है और अब तक 72,650 लोग पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। एक महीने पहले तक राज्य में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर जहां तीन प्रतिशत थी, वहीं उसमें अब काफी सुधार हुआ है और अब यह घटकर 1.68 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में शनिवार को 99,878 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 31,18,567 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Aug 09, 2020  |  05:45 PM (IST)
कर्नाटक में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक में अब स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बी श्रीरामुलु भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने रविवार को ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। इससे पहले राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा का टेस्‍ट भी पॉजिटिव आया था।

Aug 09, 2020  |  05:43 PM (IST)
दिल्‍ली पुलिस के 350 कर्मचारी क्‍वारंटीन

दिल्‍ली में पुलिस के उन 350 कर्मचारियों को क्‍वारंटीन कर दिया गया है, जो 15 अगस्‍त को लाल किले पर होने वाले गार्ड ऑफ ऑनर में हिस्‍सा लेंगे। विशेष पुलिस आयुक्त (सशस्त्र पुलिस) रॉबिन हिबू के मुताबिक, इन पुलिसकर्मियों को दिल्ली कैंटोनमेंट की पुलिस कॉलोनी में क्‍वारंटीन किया गया है। यह फैसला उन्‍हें कोविड-19 के संक्रमण से दूर रखने के लिए लिया गया है।

Aug 09, 2020  |  04:33 PM (IST)
दिल्‍ली में 1300 नए केस

दिल्‍ली में रविवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 1300 नए मामले सामने आए, जबकि 13 लोगों की जान गई। यहां संक्रमण के कुल मामले अब 1,45,427 हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 4,111 है। दिल्‍ली में संक्रमण के कुल मामलों में 1,30,587 लोग अब तक इस घातक संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 10,729 एक्टिव केस हैं। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को यहां 5,702 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट हुए हैं, जबकि 18,085 रैपिड एंटीजेन टेस्‍ट हुए हैं। यहां अअब तक कुल 11,92,082 टेस्‍ट हो चुके हैं।

Aug 09, 2020  |  04:19 PM (IST)
बिहार, झारखंड में कोरोना का कहर

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 3,934 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 79,720 हो गए हैं। पड़ोसी राज्‍य झारखंड में भी संक्रमण केस लगातार बढ़ रहे हैं। यहां रविवार को कोविड-19 के 1,084 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 17,626 हो गए हैं। इस तरह दोनों राज्‍यों में संक्रमण का कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है।

Aug 09, 2020  |  02:30 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने कहा, 'स्वस्थ होने की दर सुधर रही है, संक्रमण का अनुपात और मृत्यु दर घटी है'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर सुधर रही है। आंबेडकर नगर में एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि अगर स्थिति फिर बिगड़ती है तो सरकार उसका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर, मुख्यमंत्री ने कहा, 'स्थिति नियंत्रण में है, सभी मापदंड ठीक हैं, स्वस्थ होने की दर सुधर रही है, संक्रमण का अनुपात और मृत्यु दर घटी है।' उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि ये 200 बिस्तर खाली रहें..हम उस स्थिति में फिर कभी न जाएं जहां हमें इन बिस्तरों का इस्तेमाल करना पड़े। लेकिन स्थिति अगर फिर से बिगड़ती भी है तो हम उसका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'
 

Aug 09, 2020  |  12:02 PM (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 68 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में 36 सुरक्षाकर्मियों और एक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर समेत कम से कम 68 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,117 हो गई है।राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से 10 कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र, 20 पूर्वी कामेंग जिले, 12 पश्चिमी सियांग, पांच-पांच तिरप और लोअर सियांग, चार-चार पश्चिमी कामेंग और नमसई, तीन-तीन पूर्वी सियांग और तवांग, दो पापुमपारे और एक मामला चांगलांग में सामने आया।उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमण के नए मामलों में 36 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। पश्चिमी कामेंग जिले से एक स्वास्थ्य देखभाल कर्मी कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है।’’

Aug 09, 2020  |  10:14 AM (IST)
पिछले 24 घंटों में 64,399 नए केस आए सामने और 861 मौतें भीं


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 64,399 नए केस आए सामने और 861 मौतें भीं हुई हैं,  यह एक दिन में कोरोना मामलों सें अबतक की सबसे बड़ी उछाल है। भारत में अबतक कोरोना के 21,53,011 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 6,28,747 केस ऐक्टिव हैं जबकि 14,80,885 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Aug 09, 2020  |  10:04 AM (IST)
आंध्र के विजयवाड़ा में एक Covid Center में भीषण आग, 7 की मौत

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से संडे की सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि वहां के एक कोविड केयर सेंटर में आग लग गई। इस घटना में अब तक 7 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। आग का ये हादसा होटल स्वर्ण पैलेस में हुआ है जिसे कोविड सेंटर के रुप में तब्दील कर दिया गया था,आग लगने के बाद होटल में हड़कंप मच गया तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई बताया गया है कि अंदर से लगभग 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

Aug 09, 2020  |  10:03 AM (IST)
असम में एआईयूडीएफ विधायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायक निजामुद्दीन चौधरी और उनके परिवार के आठ सदस्यों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।इससे पहले असम में आठ विधायक संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।अधिकारी ने कहा कि चौधरी के अलावा उनके वाहन चालक और निजी सुरक्षा अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान में विधायक घर पर पृथक-वास में हैं।
 

Aug 09, 2020  |  10:03 AM (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 419 लोगों की मौत


बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 4000 नए मामले सामने आए और 19 मरीजों की जान भी चली गयी। राज्य में रिकार्ड संख्या में नमूनों की जांच की गयी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 3996 नये मरीज सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 75,786 पर पहुंच गया जबकि इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 419 हो गया। राज्य में पिछले 24 घंटे में 75,426 नमूनों की जांच की गयी है।बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मरने वाले 19 मरीजों में पटना के छह, गया और वैशाली के दो-दो, तथा अररिया, औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, कटिहार, सुपौल, मुजफ्फरपुर, नालंदा और पूर्वी चंपारण के एक-एक मरीज थे।नए मामलों में पटना से सर्वाधिक 534 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा बेगुसराय में 210, कटिहार में 193, वैशाली में 160, समस्तीपुर में 147 , बक्सर में 131 और नालंदा में 120 नए मरीज मिले हैं।
 

Chandrayaan 3