कोरोना महामारी से महाराष्ट्र का बुरा हाल है। महाराष्ट्र राज भवन के 16 स्टॉफ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्यपाल एहतियाती कदम उठाते हुए आइसोलेशन में चले गए हैं। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद का मानसून सत्र निश्चित रूप से आयोजित होगा।
गुजरात में कोरोना वायरस के रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 879 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 41,897 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि इस महामारी से 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,047 हो गई है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सूरत में 251 नये मामले, अहमदाबाद में 172 और वडोदरा में 75 मामले सामने आये है। विज्ञप्ति के अनुसार सूरत में मामलों की संख्या बढ़कर 8,372 जबकि अहमदाबाद में 23,095 पहुंच गई है।
जस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को सात और लोगों की मौत दर्ज की गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 510 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 644 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 24,392 हो गयी जिनमें से 5,779 रोगी उपचाराधीन हैं।