पश्चिम बंगाल सरकार ने अगस्त तक सप्ताह में दो दिन पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस बीच, दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या 15 मिलियन तक पहुंच गई है। इस महामारी की सबसे ज्यादा गिरफ्त में अमेरिका उसके बाद ब्राजील फिर भारत है। कई देशों में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। इस दिशा में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के टीका पर दुनिया भर की नजरें लगी हैं। भारत के एम्स में भी कोविड के टीके का ट्रायल चल रहा है। भारत में इस महामारी से अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 7,53,050 लोगों को उपचार के बाद ठीक किया गया है।
उत्तर प्रदेश के झांसी जिला कारागार में बृहस्पतिवार को 120 कैदी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हुये हैं,जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 134 और लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, इनमें से 120 जिला कारागार के कैदी हैं। बहरहाल, जेल में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। जिले में अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है।रिपोर्ट के अनुसार जिले में इस वक्त कोविड-19 के 881 मामले उपचाराधीन हैं, जबकि 671 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 9895 नए मामले सामने आए और 298 लोगों की मौत हुई है, राज्य में कुल केस 3,47,502 हो गए हैं कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 12,854 की मौत हो चुकी है वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो आज राज्य में 2436 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है राज्य में कुल केस 51757 हो गए हैं और अब तक 1255 की मौत हो चुकी है।