लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india update live today hindi july 23 check total cases recovery rate total death till now
Live Blog

Coronavirus News Update: उत्तर प्रदेश की झांसी जेल में 120 कैदियों को कोरोना, मचा हड़कंप

Updated Jul 24, 2020 | 12:10 AM IST

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार को 12 लाख को पार कर गई। कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है। बुधवार को महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल से ही कोरोना के 17, 000 नए केस मिले। कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 जुलाई की रात से 10 दिनों लॉकडाउन लगने जा रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  PTI
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

पश्चिम बंगाल सरकार ने अगस्त तक सप्ताह में दो दिन पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस बीच, दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या 15 मिलियन तक पहुंच गई है। इस महामारी की सबसे ज्यादा गिरफ्त में अमेरिका उसके बाद ब्राजील फिर भारत है। कई देशों में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। इस दिशा में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के टीका पर दुनिया भर की नजरें लगी हैं। भारत के एम्स में भी कोविड के टीके का ट्रायल चल रहा है। भारत में इस महामारी से अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 7,53,050 लोगों को उपचार के बाद ठीक किया गया है।

Jul 23, 2020  |  11:44 PM (IST)
झांसी जिला कारागार में 120 कैदी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित

उत्तर प्रदेश के झांसी जिला कारागार में बृहस्पतिवार को 120 कैदी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हुये हैं,जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 134 और लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, इनमें से 120 जिला कारागार के कैदी हैं। बहरहाल, जेल में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। जिले में अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है।रिपोर्ट के अनुसार जिले में इस वक्त कोविड-19 के 881 मामले उपचाराधीन हैं, जबकि 671 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Jul 23, 2020  |  09:26 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से अब तक 1255 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 9895 नए मामले सामने आए और 298 लोगों की मौत हुई है, राज्य में कुल केस 3,47,502 हो गए हैं कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 12,854 की मौत हो चुकी है वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो आज राज्य में 2436 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है राज्य में कुल केस 51757 हो गए हैं और अब तक 1255 की मौत हो चुकी है।
 

Jul 23, 2020  |  08:21 PM (IST)
यूपी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोलने के लिए किया संशोधन

यूपी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोलने के लिए संशोधन किया है यानि लॉकडाउन में भी शनिवार और रविवार को शराब की दुकानें खुलेंगी बता दें कि जब से सरकार ने वीकेंड में लॉकडाउन की घोषणा की थी तो शनिवार और रविवार को शराब की दुकान नहीं खुल पा रही थी इस बारे में आदेश जारी हो गया है। 

Jul 23, 2020  |  06:54 PM (IST)
केरल में कोरोना 1078 नए मामले सामने आए हैं

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को राज्य में कोरोना के 6,472 नए मामले सामने आए और 88 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 1,36,793 हो गए हैं, राज्य में अब तक 3232 मौतें हुई हैं वहीं केरल सीएम पिनरई विजयन ने बताया कि आज कोरोना 1078 नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 9468 एक्टिव केस हैं आंध्र प्रदेश की बात करें तो राज्य में कोरोना के 7998 नए मामले सामने आए हैं और 61 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 72711 हुए, अब तक 834 की मौतें हुई हैं।

Jul 23, 2020  |  05:27 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 1298 लोगों की मौत


प्रिंसिपल सेक्रटरी हेल्थ अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के गुरुवार को 2529 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में फिलहाल 21,003 केस ऐक्टिव हैं वहीं राज्य में अब तक 1298 लोगों की मौत हुई है वहीं बीमारी से उबरने के बाद कुल 35,803 लोगों को छुट्टी दी गई है। 
 

Jul 23, 2020  |  02:31 PM (IST)
दिल्ली:  मृत डॉक्टर के परिजन को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टर के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। डॉ. जावेद अली दिल्ली सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े हुए थे। गत मार्च से वह एक कोविड केयर सेंटर के क्ववरंटाइन केंद्र पर तैनात थे।

Jul 23, 2020  |  11:40 AM (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 1264 नए केस मिले

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1264 नए केस मिले हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 21,099 हो गई है। इनमें से 7,205 केस एक्टिव हैं जबिक 13,749 लोगों को उपचार के बाद ठीक कर दिया गया है। 

Jul 23, 2020  |  10:35 AM (IST)
कोलकाता में सड़कें पड़ीं सूनी
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है। कोलकाता की सड़कें वाहनों से खाली नजर आई हैं। यहां सड़क पर निकल रहे लोगों के पहचान पत्र की जांच की जा रही है।
Jul 23, 2020  |  09:47 AM (IST)
एक दिन में रिकॉर्ड 45,720 नए केस सामने आए, 1,129 लोगों की मौत
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा आंकड़ा आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,720 रिकॉर्ड नए केस सामने आए हैं जबकि 1,129 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12,38,635 हो गई है। इनमें 4,26,167 एक्टिव केस हैं जबिक 7,82,606 लोगों को उपचार के बाद ठीक/डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में इस महामारी से अब तक 29,861 लोगों की जान जा चुकी है।
Jul 23, 2020  |  09:30 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव हुए एमपी के मंत्री
मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह मंत्री बुधवार को कैबिनेट की बैठक और राज्यपाल लालजी टंडन के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शरीक हुए थे। मंत्री को इलाज के लिए भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Jul 23, 2020  |  09:29 AM (IST)
उपराष्ट्रपति ने मीडिया की तारीफ की

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कोविड-19 महामारी का खतरे उठाते हुए भी लोगों को इससे जुड़ी सूचना और जरूरी जानकारियां मुहैया कराकर जागरूक करने में मीडिया की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने महमारी की वजह से मीडिया जगत में वित्तीय दिक्कतों पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से अपील की कि वे इस चुनौती भरे समय में अपने कर्मचारियों से सहानुभूति रखें और उनके साथ खड़े रहें।

Chandrayaan 3