केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,903 नए मामले सामने आए हैं और 379 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ भी देश में इस महामारी की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है। इनमें 2,27,439 सक्रिय केस हैं जबकि 3,79,892 मरीजों को उपचार के बाद ठीक कर दिया गया है। इस बीच, आईसीएमआर ने भारत बॉयोटेक से कोवाक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है।
दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 2,520 केस एक दिन में रिपोर्ट हुए हैं। एक दिन में 59 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कुल आंकड़ा बढ़कर 94,695 हो गया है। 26,148 एक्टिव केस हैं और 65,624 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं दिल्ली में शुक्रवार को 10,777 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए और 13,588 रैपिड टेस्ट किए गए,अब तक दिल्ली में 5,96,695 टेस्ट किए गए हैं।
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 64 मौतों और COVID19 के 4329 नए मामले तमिलनाडु में रिपोर्ट किए गए हैं, राज्य में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,02,721 हो गई वहीं मरने वालों की संख्या 1,385 हो गई है। वहीं केरल की बात करें तो शुक्रवार को 211 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 4964 है जिसमें 2098 सक्रिय मामले शामिल हैं। राज्य में 130 सीओवीआईडी -19 हॉटस्पॉट हैं। बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में, बिहार में 519 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें राज्य में कुल मामलों की संख्या 10911 है, जिनमें 8211 डिस्चार्ज और 2615 सक्रिय मामले शामिल हैं।