मौसम विभाग ने जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जयपुर, भद्रक, बालासोर, कटक, ढेंकानाल, में भीषण बारिश होने (200 मिलीमीटर से ज्यादा) होने का अनुमान जताया है। जबकि पुरी खुर्दा, अंगुल, देवगढ़, सुंदरगढड जिलों में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा के पास समुद्र में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है। समुद्र का जलस्तर काफी बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां तूफान की रफ्तार 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे है।
ओडिशा के सीएम ने चक्रवात से प्रभावित सभी जिलों के 128 गांवों के परिवारों के लिए राहत की घोषणा की। प्रमुख राजमार्गों को 24 घंटों में दुरुस्त करने और इसी अवधि के दौरान 80 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
चक्रवाती तूफान 'यास' के 130-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बुधवार को देश के पूर्वी तटों से टकराने के बाद भारी बारिश हुई। इससे कई मकान और खेत क्षतिग्रस्त हो गये। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में तीन तथा पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हुयी है।चक्रवात के कारण ओडिशा के धामरा बंदरगाह के पास निचली इलाकों में पानी भर गया। इन इलाकों से 20 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अपराह्र में तटों से टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया था।बंगाल सरकार ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।