Coronavirus in India: कोरोना संक्रमण के इस दौर में हर किसी को इंतजार है कि इस महामारी से कब मुक्ति मिलेगी, कब लोगों के मन से खौफ निकलेगा और कब जिंदगी पटरी पर आएगी। हालांकि इसका जबाव अभी किसी के पास नहीं है। इस बीच देश के कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामलों में जरूर गिरावट आ रही है। नए मामलों में भी लगातार गिरावट बनी हुई है। आज 2 लाख 81 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी आना बाकी है। 24 घंटे में 4106 मौतें हुई हैं। वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन या प्रतिबंध आगे बढ़ा दिए गए हैं। वहीं भारत में अब तक 18.22 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 48 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े बड़े अपडेट्स-
देश में सोमवार को कोविड-19 टीके की 14,79,592 खुराक लगाई गईं, जिसके साथ ही अब तक टीका लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ के पार चली गई। सोमवार को 18-44 वर्ष आयवुर्ग के 6,63,329 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 59,32,704 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18,44,22,218 खुराक लगाई गई हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 26,616 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 48,211 मरीज ठीक हुए हैं और 516 मौतें हुई हैं। कुल मामले बढ़कर 54,05,068 हुए। अभी तक 48,74,582 मरीज ठीक हो गए। अब तक मरने वालों की संख्या 82,486 हुई। राज्य में सक्रिय मामले 4,45,495 हैं।