कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप ऐसा है कि इसके आगे किसी का वश नहीं चल रहा है, मरीज बेहाल हैं तो अस्पतालों पर बेतहाशा दवाब है, मरीजों की अपनी पीड़ा है और वो इलाज के लिए, ऑक्सीजन के लिए, बेड के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं उनका कोई पुरसाहाल नहीं है वहीं कई डॉक्टर्स भी इलाज में आ रही दिक्कतों को लेकर परेशान हैं। इस बीच देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है,कोरोना की दूसरी लहर के सामने हर कोई बेबस नजर आ रहा है वहीं सरकारें कह रही हैं कि उनकी तरफ से पूरी कोशिश जारी है, केंद्र सरकार की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर को अलग अलग माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
बढ़ते कोरोना संकट के बीच संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बुर्ज खलीफा को तिरंगे की रोशनी से जगमग किया, जिसका वीडियो सामने आया है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाले भारतीय निर्माताओं को विशिष्ट कच्चा माल मुहैया कराने पर सहमति दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत में यहां कोविड केस में अचानक हुई बढोतरी के बाद उत्पन्न हुए हालात पर 'गहरी सहानुभूति' जताई।