लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • India coronavirus cases live updates state wise Delhi Mumbai Maharashtra Bihar UP Bengal today 25 April 2021
Live Blog

कोविड संकट से जूझ रहे भारत की मदद करेगा अमेरिका, वैक्‍सीन के लिए देगा कच्‍चा माल

Updated Apr 25, 2021 | 11:54 PM IST

देश के ज्यादातर शहरों के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स की कमी है वहीं ऑक्सीजन की सप्लाई का मसला सुलझता नहीं दिख रहा इस स्थिति के चलते कितने ही लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं और आने वाले हालात भी और डरा रहे हैं वहीं सरकार हालात काबू में कर लेने की बात कह रही है।

Loading ...
India coronavirus 25 April 2021


कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप ऐसा है कि इसके आगे किसी का वश नहीं चल रहा है, मरीज बेहाल हैं तो अस्पतालों पर बेतहाशा दवाब है, मरीजों की अपनी पीड़ा है और वो इलाज के लिए, ऑक्सीजन के लिए, बेड के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं उनका कोई पुरसाहाल नहीं है वहीं कई डॉक्टर्स भी इलाज में आ रही दिक्कतों को लेकर परेशान हैं। इस बीच देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है,कोरोना की दूसरी लहर के सामने हर कोई बेबस नजर आ रहा है वहीं सरकारें कह रही हैं कि उनकी तरफ से पूरी कोशिश जारी है, केंद्र सरकार की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर को अलग अलग माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
 

Apr 25, 2021  |  11:54 PM (IST)
UAE ने खास अंदाज में जताई एकजुटता

बढ़ते कोरोना संकट के बीच संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बुर्ज खलीफा को तिरंगे की रोशनी से जगमग किया, जिसका वीडियो सामने आया है।

Apr 25, 2021  |  11:44 PM (IST)
भारत को वैक्‍सीन के लिए कच्‍चा माल देगा अमेरिका

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने कोविशील्‍ड वैक्‍सीन बनाने वाले भारतीय निर्माताओं को विशिष्‍ट कच्‍चा माल मुहैया कराने पर सहमति दे दी है। अमेरिकी राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत में यहां कोविड केस में अचानक हुई बढोतरी के बाद उत्‍पन्‍न हुए हालात पर 'गहरी सहानुभूति' जताई।

Apr 25, 2021  |  11:42 PM (IST)
यूपी विधायक की पत्‍नी का भी निधन

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निधन के तीसरे दिन ही उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव का भी निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दोनों पति- पत्नी कोरोना संक्रमित थे और उन दोनों का लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार चल रहा था। रविवार को इसी संस्थान में मालती श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई। इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव (76) का शुक्रवार की शाम निधन हो गया। 
 

Apr 25, 2021  |  10:30 PM (IST)
चिकित्‍सा उपकरण भेजेगा ब्रिटेन

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लिए ब्रिटेन ने रविवार को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक समेत अन्य जीवन-रक्षक चिकित्सा उपकरण भेजने की घोषणा की। दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने में सहायता के लिए 600 मेडिकल उपकरण भारत भेजे जाएंगे। इनकी पहली खेप मंगलवार तड़के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही अन्य उपकरणों की खेप भी इस सप्ताह के बाद दिल्ली पहुंचेगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, 'कोविड-19 से लड़ाई के इस कठिन समय में हम मित्र एवं साझेदार की तरह भारत के साथ खड़े हैं।' ब्रिटिश उच्चायोग ने जॉनसन के हवाले से कहा, 'इस घातक वायरस से लोगों का जीवन बचाने के प्रयास में सहयोग के तौर पर सैकड़ों वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन संकेंद्रक समेत अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण ब्रिटेन से भारत रवाना किए जा रहे हैं।' यूरोपीय संघ और जर्मनी ने भी संकट की इस घड़ी में भारत के साथ एकजुटता दर्शाते हुए मदद की पेशकश की है।

Apr 25, 2021  |  10:22 PM (IST)
दिल्‍ली में संक्रमण के मामलों में मामूली कमी, 350 लोगों ने गंवाई जान

देश की राजधानी दिल्‍ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई है। बीते एक दिन में यहां 22,933 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन पहले के 24,103 के आंकड़ों के मुकाबले कुछ कम हैं। इस अवधि में यहां कोरोना वायरस संक्रमण से 350 लोगों की जान गई, जबकि पॉजिटिविटी रेट 30.21 फीसदी रही। दिल्‍ली में कुल एक्टिव केस 94,592 हैं। यहां अब तक 14,248 लोगों ने इस बीमारी के कारण जान गंवाई है, जबकि 9,18,875 लोग संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे।

Apr 25, 2021  |  09:36 PM (IST)
महाराष्‍ट्र में 66 हजार कोविड केस

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 66,191 नए कोविड-19 केस बीते 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में 61,450 लोगों को अस्‍तपालों से छुट्टी मिली, जबकि 832 लोगों की जान चली गई। राज्‍य में कुल एक्टिव केस 6,98,354 हैं, जबकि मृतकों की कुल संख्‍या बढ़कर 64,760 हो गई है।

Apr 25, 2021  |  08:12 PM (IST)
कर्नाटक में पहली बार 30 हजार से अधिक केस

कर्नाटक में पहली बार 30 हजार से अधिक कोरोना केस बीते 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए हैं। अकेले बेंगलुरु से 20 हजार कोविड केस सामने आए हैं। राज्‍य में 143 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण गई है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 34,804 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं। राज्‍य में संक्रमण की बेकाबू हालत के बीच मृतकों के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने वलों की अधिकतम संख्‍या पांच तय कर दी गई है।

Apr 25, 2021  |  08:06 PM (IST)
'गैर-चिकित्सा उद्देश्य के लिए न हो लिक्विड ऑक्सीजन के इस्‍तेमाल की अनुमति'

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी गैर-चिकित्सा उद्देश्य के वास्ते तरल ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति न दी जाए। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों को अधिकतम उत्पादन करने और ऑक्सीजन को तत्काल केवल चिकित्सीय उपयोग के लिए उपलब्ध कराने को कहा। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने कहा कि तरल ऑक्सीजन के पूरे भंडार का उपयोग केवल चिकित्सीय उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए, किसी भी अन्य उद्योग के लिए नहीं।
 

Apr 25, 2021  |  07:24 PM (IST)
CM केजरीवाल ने उद्योगपतियों को लिखा पत्र, मांगी मदद

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में गहराते कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के शीर्ष उद्योगपतियों को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी के ऑक्सीजन संकट में उनकी मदद मांगी। उनके पत्र में लिखा है, 'कृपया दिल्ली सरकार की मदद करें यदि आपके पास ऑक्सीजन और टैंकर हैं ... तो आप जो भी कर सकते हैं, हमारी मदद करें।'

Apr 25, 2021  |  05:09 PM (IST)
3 दिन में 10 लाख से अधिक कोविड केस

गहराते कोरोना संकट के बीच देश में रविवार को 3.49 लाख नए कोविड केस बीते 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां लगातार चौथे दिन संक्रमण के तीन लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। भारत में बीते तीन दिनों में ही कोविड-19 के 10 लाख से अधिक केस दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि हर मिनट के ल‍िहाज से देखा जाए तो यहां संक्रमण के 243 मामले सामने आ रहे हैं।

Apr 25, 2021  |  12:16 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है,यानी अब दिल्ली में लॉकडाउन सोमवार तीन मई सुबह 5 बजे तक रहेगा ये एलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है, सीएम केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है इसे देखते हुए दिल्ली में लकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है।
Apr 25, 2021  |  10:10 AM (IST)
देश में पिछले 24 घंटों में 3,49,691 नए # COVID19 मामले, 2,767 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3,49,691 नए कोरोना मामले सामने आए वहीं इसके चलते 2,767 मौतें और 2,17,113 डिस्चार्ज की रिपोर्ट भी है, देश में कुल मामले 1,69,60,172 और कुल रिकवरी 1,40,85,110 तो वहीं डेथ टोल 1,92,311 हो गया है और एक्टिव केस
26,82,751 हैं वहीं कुल टीकाकरण: 14,09,16,417 का हुआ है।
 

Apr 25, 2021  |  10:10 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ऑक्सीजन से 2 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बच्चों का उपचार करने वाले 2 अस्पतालों में देर रात पैदा हुए दो बच्चे कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण गुजर गए ऐसा दावा नवीनतम रिपोर्टों में किया जा रहा है।
Apr 25, 2021  |  10:09 AM (IST)
दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल को ऑक्सीजन को लेकर मिली राहत

दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में ऑक्सिजन की कमी से अपने 25 मरीजों को खोने वाले अस्पताल में आज तड़के सवा 4 बजे 5 टन का कंटेनर पहुंच गया, गौर हो कि अस्पताल ऑक्सिजन की कमी से जूझ रहा था अब उसका कहना है कि लंबे समय बाद अस्पताल की ऑक्सिजन फुल प्रेशर में बनी हुई है।
 

Chandrayaan 3