Agnipath Scheme Protest, Agneepath Bharti Yojana 2022, Indian army’s Agnipath Recruitment Scheme Live Updates: अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में जबरदस्त हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुआ। बिहार के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है। करीब एक दर्जन ट्रेनों में आग लगाई गई। दानापुर में कई गाड़ियों को फूंका गया है। सिकंदराबाद और उत्तर प्रदेश के बलिया में भी ट्रेन में आग लगाई गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से अपील की है कि अग्निपथ योजना का लाभ उठाएं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उम्र सीमा में इस बार 2 साल की छूट से फायदा होगा। अगले 2 दिन में अग्निपथ योजना का नोटिफिकेशन जारी होगा। आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। तैयारी और रजिस्ट्रेशन का वक्त मिलेगा। केंद्रीय मंत्रियों ने प्रदर्शन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि RJD के गुंडे हिंसक प्रदर्शन करवा रहे हैं। वहीं JDU ने सरकार से योजना की समीक्षा की मांग की है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अहम बैठक बुलाई है। तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बैठक में बुलाया गया है। रक्षा सचिव भी बैठक में शामिल होंगे।
दानापुर में हुई आगजनी से रेलवे को 163 करोड़ का नुकसान हुआ है। DRM ने कहा कि उपद्रवियों ने 50 बोगियों में आग लगाई। उपद्रवियों ने 7 रेल इंजन जलाए। 7 करोड़ रुपए के टिकट रिफंड किए गए।