West Bengal 6th phase polling : इस चरण में मतुआ समुदाय का वोट काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा और टीएमसी दोनों ने इस समुदाय को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश की है। छठवें चरण में कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, टीएमसी के मंत्रियों ज्योतिप्रियो मलिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य की चुनावी किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य भी चुनाव मैदान में हैं। अब तक पांच चरण के चुनाव में विधानसभआ की 180 सीटों पर मतदान हो गया है। शेष सीटों पर 22 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच चुनाव होना है। राज्य में वोटों की गिनती 2 मई को होगी।
पश्चिम बंगाल में छठे चरण में 14,480 मतदान केंद्रों पर मतदान हुए। 43 सीटों पर शाम 5 बजे तक 79.09% मतदाताओं ने वोट डाले।
बंगाल में एक बजे तक कुल 57 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। उत्तर दिनाजपुर में 60.45 प्रतिशथ, नदिया में 59.01 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 51.96 प्रतिशत और पूर्ब बर्धमान में 62.72 फीसदी मतदान हुआ है।