Punjab CM Bhagwant Mann swearing in ceremony, Shapath Grahan Samaroh: पंजाब में नए मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान ने शपथ-ग्रहण ले ली है। उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनका शपथ-ग्रहण समारोह होशियारपुर जिले के खटकड़कलां में हुआ, जो शहीद भगत सिंह का पैतृक गांव है। भगवंत मान शहीद भगत सिंह के बड़े प्रशंसकों में से एक हैं और पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह राजभवन में शपथ नहीं लेंगे, बल्कि शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में पंजाब के लोगों के बीच सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ-ग्रहण समारोह में जहां बड़ी संख्या में पंजाब की जनता शामिल हुई, वहीं नेताओं का जमावड़ा भी यहां रहा। शपथ-ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
पंजाब के 17वें सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद राज्य की जनता को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा, 'पंजाब की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद, जनता के प्यार का कर्ज उतरूंगा।' उन्होंने कहा कि खटकड़ कलां में शपथ लेने की खास वजह है, यहां शपथ लेकर आजादी दिलाने वालों को श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि यहां आने की एक ख़ास वजह है, यहां हम देश के शहीदों के पिंड आये हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया।
पंजाब के 17वें सीएम के तौर पर भगवंत मान ने आज पद व गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में पंजाब के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।