लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Bihar Chunav Live PM Modi Rally in Chapra Samastipur Motihari and Bagaha ahead of assembly polls
Live Blog

PM मोदी का ऐलान- बिहार में मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज होगा

Updated Nov 01, 2020 | 05:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के अपनी पहली रैली छपरा में की और इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी की ये रैलियां छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में हो रही है। यहां जानिए पीएम की रैली से जुड़ा हर ताजा अपडेट:

Loading ...
तस्वीर साभार:  ANI
PM Modi Rally Live Updates :

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी छपरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया और जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी मोतिहारी और बगहा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रैली से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।  अपने रैली संबोधन की शुरूआत प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के राजनीतिक गढ़ छपरा से करेंगे। 

Nov 01, 2020  |  05:52 PM (IST)
पीएम मोदी ने किया ये ऐलान

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई अंग्रेजी नहीं पढ़ा है तो वो डॉक्टरी और इंजीनियरिंग नहीं पढ़ सकता। NDA ने संकल्प किया है कि नई सरकार बनने के बाद बिहार में मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज होगा ताकि गरीब मां का बेटा भी डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सके। 

Nov 01, 2020  |  04:02 PM (IST)
महागठबंधन पर पीएम का हमला

मोतिहारी में पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार बिहार चुनाव के लिए 'जंगल राज' के नेता नक्सलवाद और टुकड़-टुकड़े गैंग के समर्थकों के साथ आए हैं। अगर उन्हें मौका दिया गया, तो वे फिर से बिहार राज्य को हिंसा के काले युग में धकेल देंगे। इसलिए, बिहार के लोगों को उनसे सावधान रहना होगा।'

Nov 01, 2020  |  02:15 PM (IST)
आत्मनिर्भर बिहार, बिहार के गौरव, बिहार के वैभव को फिर से लौटाने का मिशन है-पीएम

आत्मनिर्भर बिहार, यहां के हर युवा की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है।आत्मनिर्भर बिहार, यहां के गांव-गांव के सामर्थ्य को पहचान दिलाने का मार्ग है। आत्मनिर्भर बिहार, बिहार के गौरव, बिहार के वैभव को फिर से लौटाने का मिशन है।

Nov 01, 2020  |  02:14 PM (IST)
विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है: पीएम

जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है

Nov 01, 2020  |  02:14 PM (IST)
बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम की

 

बिहार की महिलाएं, माताएं-बहनें खुले में शौच में जाने के लिए मजबूर थीं, उनकी सुरक्षा पर खतरा रहता था, लेकिन जंगलराज वाले, जंगल जैसे हालात बनाए रखना चाहते थे। एनडीए की सरकार ने बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम करने का प्रयास किया है।

Nov 01, 2020  |  02:10 PM (IST)
जो चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गईं

पीएम मोदी ने कहा- आप याद करिए, जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, जो चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गईं। अब तो इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालो के समर्थक भी शामिल हो गए हैं।

Nov 01, 2020  |  12:42 PM (IST)
जंगलराज और सुशासन का फर्क जानती है जनता- पीएम

जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो, जो निर्णय सिर्फ अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखकर लेते हों, वो विकास के हर प्रयास का विरोध ही करेंगे। आप मुझे बताइए, जंगलराज की विरासत, जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं? जो वामपंथी, नक्सलवाद को हवा देते हैं, जिनका उद्योगों और फैक्ट्रियों को बंद कराने का इतिहास रहा है, वो निवेश का माहौल बना सकते हैं क्या? इन लोगों को गरीब की परेशानी, उसकी मुसीबतों से कोई लेना देता नहीं है। इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं। जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं- गरीब, गरीब, गरीब... जब चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं- पीएम मोदी

Nov 01, 2020  |  12:31 PM (IST)
सबका साथ, सबका विकास हमारा लक्ष्य- पीएम

NDA का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। NDA सरकार का निरंतर ये प्रयास रहा है कि कोई व्यक्ति, कोई भी क्षेत्र विकास के लाभ से छूट ना जाए। सुविधा, सम्मान और सुअवसर में किसी के साथ भी कोई भेद नहीं होना चाहिए। यही तो सुशासन का भी लक्ष्य है- मोदी

Nov 01, 2020  |  12:23 PM (IST)
एक तरफ लोकतंत्र का गठंबधन, दूसरी तरफ परिवारराज का गठबंधन- पीएम मोदी

आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं। सरदार साहब ने पूरा जीवन सिर्फ और सिर्फ देश के लिए लगाया की नहीं? सरदार साहब कांग्रेस पार्टी के थे कि नहीं? फिर भी कांग्रेस पार्टी कल सरदार पटेल की जन्म जयंती पर उनका स्मरण तक नहीं किया।सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने?  बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों को काफिला बना, तो किसका बना-  पीएम मोदी

Nov 01, 2020  |  12:20 PM (IST)
महिलाएं दे रही हैं एनडीए को ताकत- मोदी


वो जीविका दीदियां, जो आज आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर बिहार की प्रेरणा बन रही हैं, वो NDA को ताकत दे रही हैं। घर-घर, स्कूल-स्कूल बने शौचालयों ने जिन बहनों-बेटियों को गरिमा दी, अंधेरे के इंतज़ार से मुक्ति दी, वो NDA की सरकार बना रही हैं। जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वो NDA के पक्ष में वोट डाल रही हैं। जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट NDA के लिए है, जिनके घर में उज्जवला का सिलेंडर पहुंचा है। बिहार के बेटे-बेटियां, जिन्हें आज मुद्रा लोन मिल रहा है, बैंकों ने जिनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं, जिन्हें IIT-IIM-एम्स मिल रहा है, वो आज अपने उज्जवल भविष्य के लिए NDA पर भरोसा कर रहे हैं- पीएम मोदी

Nov 01, 2020  |  10:53 AM (IST)
देश हित के खिलाफ जाने वालों से रहें सावधान- पीएम मोदी


देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं। ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं। 2-3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है। इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे- पीएम

Nov 01, 2020  |  10:47 AM (IST)
पीएम ने बुजुर्ग महिला के वीडियो का किया जिक्र

बिहार के एक गांव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। उसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो। आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है? मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ। उस गांव कि महिला, उस मां ने उसके सवाल का एक सांस में जवाब देना शुरू कर दिया। जब वो जवाब दे रही थी तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया। उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन। मोदी हमरा के गैस देहलन। उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब।- पीएम मोदी
 

Nov 01, 2020  |  10:45 AM (IST)
जंगलराज के दिनों की ये है सच्चाई- पीएम

आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं? बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था। सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था। फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था। पुल बनाने के लिए कौन काम करेगा जब इंजीनियर सुरक्षित नहीं हो? कौन सड़क बनाएगा जब ठेकेदार की जान चौबीसों घंटे खतरे में हो। किसी कंपनी को अगर कोई काम मिलता भी था, तो वो यहां काम शुरु करने से पहले सौ बार सोचती थी। ये है जंगलराज के दिनों की सच्चाई है- पीएम मोदी

Nov 01, 2020  |  10:35 AM (IST)
मां आप छठ पूजा मनाओ, दिल्ली में आपका बेटा बैठा है- मोदी

दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो। एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे। कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है- पीएम मोदी

Nov 01, 2020  |  10:30 AM (IST)
डबल-डबल युवराज अपने सिंहासन बचाने में लगे हैं- पीएम मोदी

आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। डबल-डबल युवराज ने यूपी विधानसभा में भी ऐसे ही प्रचार किया लेकिन वहां हार गए तो बिहार के युवराज से हाथ मिला लिया। 3-4 साल पहले यूपी के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे। यूपी की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था। वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गये हैं।  यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा। ये डबल-डबल युवराज बिहार का हित नहीं सोच सकते हैं। एनडीए सरकार चाहे केंद्र में रही हो यो राज्य में, उतने ही बड़े प्रयास किए हैं। एनडीए सरकार हर एक के साथ खड़ी है। दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है जो कोरोना से प्रभावित ना रहे हों, दुनिया के समृद्ध देश भी परेशानी से गुजर रहे हैं। एनडीए सरकार ने शुरूआत से ही प्रयास किया है कि वो देश के गरीब, बिहार के गरीबों के साथ खड़ी रही है- पीएम मोदी

Nov 01, 2020  |  10:11 AM (IST)
नीतीश के नेतृत्व में बन रही है एनडीए की सरकार- पीएम मोदी

चुनाव सभाएं हमने पहले भी देखी हैं, और कितनी भी गर्मी का मौसम ना हो, मतदान के बीच में ज्यादा समय बचा ना हो तो भी सुबह 10 बजे से पहले इतनी विशाल रैली नहीं होती है। ये अद्भुत नजारा है। इसका एक कारण तो मुझे लगता है कि जो पहले चरण का मतदान हुआ हुआ। लोगों की आशंका थी कि कोरोना के कारण मतदान नहीं होगा, ये सारे पंडित के धारणाओं को बिहार के लोगों ने गलत साबित कर दिया और भारी मतदान किया। पहले चरण का जो चुनावी विश्लेषकों ने जो एनालिस किया है उसके अनुसार नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है। आपने जो समर्थन दिया है आज मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं- पीएम मोदी

Nov 01, 2020  |  09:47 AM (IST)
नीतीश को रिटायर करने जा रही है जनता- तेजस्वी

नीतीश कुमार जी ने एक फ़रमान जारी किया है जिसमें सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट देने की बात कही गई है। खुद 70 से ज़्यादा के हो गए हैं, लेकिन इस बार जनता उन्हें रिटायर करने जा रही है। हमारी सरकार बनेगी तो रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाएंगे: तेजस्वी यादव, RJD

Chandrayaan 3