पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी छपरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया और जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी मोतिहारी और बगहा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रैली से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अपने रैली संबोधन की शुरूआत प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के राजनीतिक गढ़ छपरा से करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई अंग्रेजी नहीं पढ़ा है तो वो डॉक्टरी और इंजीनियरिंग नहीं पढ़ सकता। NDA ने संकल्प किया है कि नई सरकार बनने के बाद बिहार में मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज होगा ताकि गरीब मां का बेटा भी डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सके।
मोतिहारी में पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार बिहार चुनाव के लिए 'जंगल राज' के नेता नक्सलवाद और टुकड़-टुकड़े गैंग के समर्थकों के साथ आए हैं। अगर उन्हें मौका दिया गया, तो वे फिर से बिहार राज्य को हिंसा के काले युग में धकेल देंगे। इसलिए, बिहार के लोगों को उनसे सावधान रहना होगा।'