BJP Foundation Day 2022: दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी आज 42वां स्थापना दिवस मना रही है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना आज ही के दिन (6 अप्रैल) वर्ष 1980 में हुइ थी। इससे पहले यह भारतीय जन संघ के नाम से जाना जाता था, जिसकी स्थापना साल 1951 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। 1977 में देश में कांग्रेस विरोधी मोर्चा जब तैयार हुआ तो भारतीय जनसंघ सहित कई अन्य दलों का विलय जनता पार्टी के रूप में सामने आया, जो केंद्र में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार थी। लेकिन आपसी कलह और खींचतान के बीच जनता पार्टी बहुत दिनों तक नहीं चल पाई और फिर 1980 में 6 अप्रैल को बीजेपी अस्तित्व में आई, जिसका आज 42वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'आजादी के इस अमृत काल में हमने सैचुरेशन यानि जनकल्याण की हर योजना को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया है, वो बहुत विराट है। सैचुरेशन तक पहुंचने के इस अभियान का मतलब है- भेदभाव की सारी गुंजाइश को खत्म करना, तुष्टिकरण की आशंकाओं को समाप्त करना, स्वार्थ के आधार पर लाभ पहुंचाने की प्रवृत्ति को खत्म करना और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे, ये सुनिश्चित करना।'
विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान 'परिवारवाद की राजनीति' पर भी सियासी वार किए। उन्होंने इस क्रम में हालांकि किसी पार्टी का नाम नहीं किया। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर 'वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे देश में दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति की। कुछ लोगों को ही वायदे करो, ज्यादातर लोगों को तरसाकर रखो, भेदभाव-भ्रष्टाचार ये सब वोटबैंक की राजनीति का साइड इफेक्ट था। लेकिन भाजपा ने इस वोटबैंक की राजनीति को ना सिर्फ टक्कर दी है, बल्कि इसके नुकसान, देशवासियों को समझाने में भी सफल रही है।