Budget 2022 PM Narendra Modi Speech Live Updates:मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट तात्कालिक और दीर्घकालीन उद्देश्य को हासिल करने में कामयाब होगा। यब बात अलग है कि कांग्रेस के साथ साथ दूसरे विपक्षी दलों ने इसे निराशाजनक बताया। कांग्रेस की नजर में यह बजट जीरो था तो अलग अलग राज्यों के गैर भाजपाई सीएम ने कहा उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो बुधवार को संसद में सभी सवालों का जवाब देंगे।
देश में 4 जगहों पर Multimodal Logistics Parks बनाए जाएंगे। Multimodal logistics facilities के लिए 100 PM Gatishakti Cargo Terminals विकसित किए जाएंगे। इससे उद्योगों, व्यापार के लिए किसी भी चीज के लाने ले जाने में लगने वाला समय कम होगा, भारत से निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आज के अखबारों में Central Bank Digital Currency की भी काफी चर्चा है। इससे डिजिटल इकॉनॉमी को बहुत बल मिलेगा। ये डिजिटल रुपया अभी जो हमारी फिजिकल करेंसी है उसका ही डिजिटल स्वरूप होगा और इसे RBI द्वारा control किया जाएगा। इसको फिजिकल करेंसी से एक्सचेंज किया जा सकेगा।