एमपी, यूपी, हरियाणा, गुजरात उपचुनाव रिजल्ट 2020 (MP Up Chunav Results) 2020: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब लगभग स्पष्ट हो गए हैं। मध्य प्रदेश की 28, उत्तर प्रदेश की सात, गुजरात की आठ, मणिपुर की पांच, हरियाणा की एक सीट, छत्तीसगढ़ की एक, झारखंड की दो, कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है। कई सीटों पर रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, जबकि कई जगह अब भी मतगणना जारी है। कोविड महामारी को देखते हुए इस बार मतगणना केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए।
मध्यप्रदेश में हुए 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए नतीजे आ गए हैं, भाजपा 19 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है वहीं, कांग्रेस को आठ सीटों पर जीत हासिल हुई है। एक सीट का नतीजा आना नहीं आया है वहीं इस शानदार जीत को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी है।
राज्य में उपचुनाव के दौरान खासी चर्चा में रहीं भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी डबरा विधानसभा से चुनावी मैदान में थीं। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे के हाथों हार का मुह देखना पड़ा।