कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन यंग इडियन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के दो दिनों बाद हो रहा है। राहुल गांधी शुक्रवार सुबह पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। गुरुवार को राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, वह चाहे जो कर लें। हम डरेंगे नहीं। हमारी कोशिश लोकतंत्र को बचाने की है। ईडी ने बुधवार शाम को दिल्ली में नेशनल हेराल्ड की इमारत में स्थित यंग इंडियन का दफ्तर सील कर दिया, इसके बाद कांग्रेस के नेता सरकार पर हमलावर हैं।
दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को यातायात प्रभावित रहने की आशंका है। पुलिस ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है और प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ वाले संभावित स्थानों के आधार पर मार्ग परिवर्तन का सुझाव दिया जाएगा। परामर्श के अनुसार, नयी दिल्ली जिले में यातायात की सुगम आवाजाही की सुविधा के लिए बसें धौला कुआं, रिज रोड, शंकर रोड, पंचकुइयां रोड, चेम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड, मथुरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू, मोती बाग लाल बत्ती (शांति पथ) से आगे प्रतिबंधित रहेंगी।
दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पीएम आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएम आवास की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा है। कांग्रेस के करीब 20 से ज्यादा कार्यकर्ता काले कपड़ों में पीएम आवास की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अकबर रोड से इंदिरा गांधी मेमोरियल होते हुए पीएम आवास की तरफ जाने वाली सड़क पर ये कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। यहां पहले से ही पुलिस बल मौजूद था और उन्होंने जैसे ही देखा कि कुछ कार्यकर्ता पीएम आवास रूट की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। राहुल के अलावा सचिन पायलट, दीपेंद्र हुड्डा सहित अन्य नेताओं को हिरासत में लिया है। प्रियंका गांधी को भी हिरासत में लिया गया है। एसीपी रैंक की महिला अधिकारी प्रियंका को अपने साथ इनोवा गाड़ी में लेकर निकली है।