Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी भी तेजी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं 3,57,295 लोग स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 87.25 प्रतिशत हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 12.59 प्रतिशत हो गया है। लगातार आठवें दिन कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा है। लगातार पांच दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या तीन लाख से कम हैं। इसके अलावा देश भर में कोविड-19 के टीके की अब तक 19 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'हमारे यहां लगभग 200 मामले (ब्लैक फंगस) हैं जो अब तक आधिकारिक तौर पर सभी जिलों से रिपोर्ट किए गए हैं। हम आवश्यक दवा प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। मैं केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा के लगातार संपर्क में हूं, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।'
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घातक संक्रमण काले फंगस को महामारी घोषित कर दिया। राज्य में अब तक म्यूकोर्मिकोसिस के 169 मामले दर्ज किए गए हैं और इससे आठ मौतें हुई हैं। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत काले फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस को एक उल्लेखनीय बीमारी बनाने का आग्रह किया था, जिसमें कहा गया था कि संक्रमण से कोविड-19 रोगियों की संख्या और मृत्यु दर बढ़ रही है।