लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Corona Crisis in India Live Updates in Hindi bodies in ganga rivers 18 plus vaccination
Live Blog

Corona Crisis: तमिलनाडु में 30 हजार और बंगाल में 20000 से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 297 और 129 मौतें

Updated May 13, 2021 | 09:42 PM IST

Corona Crisis: उत्तर प्रदेश की नदियों शवों को मिलना जारी है। आशंका है कि ये शव कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वाले लोगों के है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा नदी के पास बालू में शवों को गाड़ने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी का कहना है कि गंगा नदी के पास और शवों की तलाश जारी है। इस बीच, विपक्षी दलों ने कोरोना टीके को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP
कोरोना संकट, 13 मई

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के हालत सुधरते नहीं दिख रहे हैं। 'द इंडिपेंडेंट पैनल फॉर पैनडेमिक प्रिपेयर्डनेस एंड रिस्पॉन्स' (आईपीपीआर) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया कोराना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए तैयार नहीं थी। चेतावनी को नजरंदाज किए जाने की वजह से महामारी से निपटने में उसकी नाकामी उजागर हुई। इसके चलते कोरोना महामारी घातक बन गई। भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिए विदेशों से मेडिकल राहत सामग्री का पहुंचना जारी है। जर्मनी, ग्रीस और फिनलैंड ने भारत के लिए मेडिकल सामग्री भेजी है।

May 13, 2021  |  09:40 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 129 मौतें

पश्चिम बंगाल में 20,839 नए कोविड 19 मामले, 19,181 डिस्चार्ज और 129 मौतें दर्ज की गई।

कुल मामले 10,73,956
कुल रिकवरी 9,30,886
मृत्यु 12,857
सक्रिय मामले 1,30,213

May 13, 2021  |  09:39 PM (IST)
तमिलनाडु में 24 घंटे में 297 मौतें

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 30,621 नए कोविड 19 मामले, 19,287 रिकवरी और 297 मौतें दर्ज की गई।

कुल मामले 14,99,485
कुल रिकवरी 12,98,945
मृत्यु 16,768
सक्रिय मामले 1,83,772

May 13, 2021  |  08:42 PM (IST)
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 850 मौतें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,582 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 54,535 मरीज ठीक हुए हैं और 850 मौतें हुई हैं। यहां कुल मामले 52,69,292 हुए। 46,54,731 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक 78,857 लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में अभी 5,33,294 सक्रिय मामले हैं।

May 13, 2021  |  07:42 PM (IST)
राजस्थान में 24 घंटे में 159 मौतें

राजस्थान में 15,867 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं और 159 मौतें हुई है। 24 घंटे में 12,929 मरीज ठीक हुए हैं। कुल मामले 8,21,525 हुए। अभी 2,11,889 सक्रिय मामले हैं। वहीं कर्नाटक में आज 35,297 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। 34,057 मरीज ठीक हुए हैं और 344 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 5,93,078 हैं।

May 13, 2021  |  06:38 PM (IST)
यूपी में 24 घंटे में 281 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 17,775 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 19,425 मरीज ठीक हुए हैं और 281 मौतें हुई हैं। यहां कुल मामले 15,80,980 हुए। यूपी में सक्रिय मामले 2,04,658 हैं।

May 13, 2021  |  05:41 PM (IST)
केंद्र ने वैक्सीन की 35.6 करोड़ खुराक खरीदी हैं

केंद्र ने अब तक मौजूदा टीकाकरण अभियान के लिए कोविड-19 टीके की 35.6 करोड़ खुराक खरीदी हैं, इसके अतिरिक्त 16 करोड़ खुराक (सीधी खरीद के जरिये) राज्यों और निजी अस्पतालों तक पहुंचाए जाने की प्रक्रिया में है।

May 13, 2021  |  05:19 PM (IST)
10 राज्यों में संक्रमण दर 25 प्रतिशत या उससे अधिक

सरकार ने कहा कि देश में पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण दर में स्थिरता दर्ज की गई है। 10 राज्यों में संक्रमण दर 25 प्रतिशत या उससे अधिक है। सरकार के अनुसार, ऐसे जिलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है जहां कोविड-19 की जांच की संख्या में सप्ताह दर सप्ताह वृद्धि के बावजूद संक्रमण की दर में कमी दर्ज गई है। ऐसे जिलों की संख्या 22-28 अप्रैल में 125 से बढ़कर 6 से 12 मई के बीच 338 हो गई है।
 

May 13, 2021  |  04:18 PM (IST)
12 राज्यों में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, '12 राज्यों में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। 8 राज्यों में 50,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं और 16 राज्यों में 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं। 24 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15% से ज्यादा है। 8 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5-15% है। 4 राज्यों में ये 5% से कम है। 3 मई से रिकवरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 2 सप्ताह से 187 जिलों में मामलों में गिरावट देखी गई है। हम देख रहे हैं कि  देशव्यापी सकारात्मकता दर पिछले एक सप्ताह में 21.95% से घटकर 21.02% हो गई है।'

May 13, 2021  |  03:25 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,189 मरीज ठीक हुए हैं और 308 मौतें हुई हैं। यहां कुल मामले 13,72,475 हो गए हैं। अभी तक 12,74,140 मरीज ठीक हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना से अब तक 20,618 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 77,717 हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 14.24 प्रतिशत हो गया है।

May 13, 2021  |  02:48 PM (IST)
बिहार में लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया गया

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ा दिया है।
 

May 13, 2021  |  12:50 PM (IST)
महाराष्ट्र में 1 जून तक लॉकडाउन

महाराष्ट्र सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, इसके साथ ही दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में दाखिल होने के लिए आरटीपीसीआर का नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा।हाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लगाई लॉकडाउन जैसी पाबंदियां बृहस्तपिवार को एक जून तक बढ़ा दी।मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने एक आदेश में कहा कि राज्य में लागू पाबंदियां एक जून सुबह सात बजे तक लागू रहेगी।आदेश के अनुसार, अब राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर’ रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो।
संवेदनशील क्षेत्रों’ (जहां संक्रमण के मामले अधिक हैं) से आने वाले लोगों पर लगी सभी पाबंदियां अब देश के हर राज्य से आने वाले लोगों पर लागू होगी।उसके अनुसार, माल वाहकों के मामले में, ऐसे वाहनों में दो से अधिक लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। यदि ये महाराष्ट्र के बाहर से आ रहे हैं, तो उन्हें संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर’ रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो और यह सात दिन तक ही मान्य होगी।राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों पांच अप्रैल को लागू की गई थी। इन पाबंदियों को 15 अप्रैल को कड़ा कर दिया गया था और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई थी।

May 13, 2021  |  10:55 AM (IST)
केंद्र की वैक्सीनेशन पॉलिसी पर महाराष्ट्र सरकार ने साधा निशाना

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि टीकों की कमी के कारण 12 लाख लोग अपनी दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं। हम वैक्सीन खुराक प्राप्त नहीं कर रहे हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने 1 करोड़ वैक्सीन के लिए आशय पत्र जारी किया। केंद्रीय सरकार को बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए सब्सिडी की घोषणा करनी चाहिए। महाराष्ट्र के उद्योग विभाग ने उन कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक नीति बनाई है जो राज्य में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेंगी।

May 13, 2021  |  10:12 AM (IST)
एमपी सरकार का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम उन बच्चों को 5000 रुपये प्रति माह पेंशन देंगे जो इस COVID महामारी में अपने माता-पिता / अभिभावकों को खो चुके हैं। हम इन बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और इन परिवारों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था करेंगे:

May 13, 2021  |  09:41 AM (IST)
24 घंटे में कोरोना के कुल 3, 62 727 केस सामने आए

पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 3,62, 727 केस सामने आए हैं। इसके साथ मरने वालों की संख्या 4,120 हो गई है। इस समय देश में कोरोना के कुल मामले 2 करोड़ 37 लाख से ज्यादा हैं, जबकि 1 करोड़ 97 लाख से अधिक लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा देश में ऐक्टिव केस की संख्या तीन लाख 71 हजार 525 है।

May 13, 2021  |  08:37 AM (IST)
उन्नाव : गंगा नदी के पास बालू में दफनाए गए शव
उत्तर प्रदेश में गंगा नदी शवों का मिलना जारी है। गाजीपुर के पास नदी में शव देखे जाने की घटना के बाद उन्नाव में नदी के समीप बालू में शव दफनाए जाने की बात सामने आई है। उन्नाव के जिलाधिकारी का कहना है कि नदी के बहाव से थोड़ी दूर बालू में दफनाए गए शव मिले हैं। बालू में और शव तो नहीं दबे हैं, इसकी जांच की जा रही है।
May 13, 2021  |  08:36 AM (IST)
असम में कोविड-19 से 71 और मौतें हुईं, 5,657 नए मामले आए

असम में बुधवार को कोविड-19 के कारण 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई, जबकि संक्रमण के 5,657 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी। वर्तमान में, राज्य में कुल 40,970 मरीजों का इलाज चल रहा है। एनएचएम ने अपने बुलेटिन में कहा कि दिन में बीमारी से 3,880 लोग ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 2,65,860 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में टीकों की कुल 32,31,673 खुराक दी गई हैं। बुधवार को कुल 38,591 लोगों को टीका लगाया गया।

May 13, 2021  |  08:36 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में ऑक्सीजन से लैस 800 बिस्तर बढ़ाए गए

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मौजूदा बिस्तर क्षमता को बढ़ाने के लिए एक सप्ताह में क्षेत्र में ऑक्सीजन से लैस लगभग 800 अधिक नए बिस्तर जोड़े हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस बीच, दो प्रमुख निजी अस्पतालों में भी 60 बिस्तर बढ़ाए गए हैं। आदिवासी मामलों के सचिव और जम्मू क्षेत्र में कोविड-19 रोकथाम कार्य के प्रभारी, शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि अस्पताल, इंजीनियरिंग विंग और प्रशासन ऑक्सीजन लाइन से लैस बिस्तर की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
 

Chandrayaan 3