नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। रविवार को फिर से मौत के आंकड़े में तेजी दर्ज की गई। पिछले चौबीस घंटे में 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 4,454 नई मौते हुई हैं। मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के संक्रमण के नए मामलों में भारी कमी आई है। गत रविवार को दिल्ली में करीब 1600 नए केस मिले। अगर आगे ऐसा भी जारी रहा तो लॉकडाउन में सिलसिलेवार ढंग से छूट दी जा सकती है। केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। दिल्ली में यह लॉकडाउन 31 मई की सुबह तक लागू रहेगा। रविवार को पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना महामारी से 189 लोगों की मौत हुई।
दिल्ली में अपने वाहन में बैठे-बैठे ही टीके की खुराक प्राप्त करने की सुविधा देने वाला पहला केंद्र द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 26 मई से शुरू होगा। इस 'ड्राइव थ्रू' टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। आकाश हेल्थकेयर ने केंद्र में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 30 हजार खुराक खरीदी है।टीका सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा यह दिल्ली सरकार और दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिलाधिकारी द्वारा की गई पहल है।