लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Corona Crisis in India LIVE Updates in Hindi Delhi UP Maharashtra covid case and deaths
Live Blog

Corona Crisis: झारखंड में अब और सख्ती के साथ 27 मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन

Updated May 13, 2021 | 12:07 AM IST

Corona Crisis News: भारत में बच्चों के कोरोना टीका को लेकर बड़ी खबर आई है। दरअसल, कोविड-19 पर गठित एक्सपर्ट पैनल ने दो साल से 18 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बॉयोटेक के कोवक्सिन टीके का ट्रायल करने की सिफारिश की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अनुमति मिलने के बाद भारत बॉयोटेक बच्चों पर दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल करेगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:  PTI
भारत में कोरोना संकट

कोरोना टीके की उपलब्धता को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच खींचतान जारी है। दिल्ली सरकार और केंद्र ने मई महीने के टीके को लेकर विरोधाभासी आंकड़ा दिया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि उसके पास कोरोना टीके की कमी हो गई है और केंद्र सरकार ने यदि वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई तो उसे अपने कई केंद्रों को बंद करना पड़ सकता है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि राज्य सरकार केंद्र से और टीके देने की मांग कर रही है लेकिन अभी तक वैक्सीन मिली नहीं है। ऐसे में यदि यही स्थिति बनी रही तो टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ सकता है। 

May 13, 2021  |  12:01 AM (IST)
अब विवाह समारोह में सिर्फ 11 लोग शामिल हो सकेंगे

झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के मद्देनजर राज्य सरकार ने 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' के नाम से लागू लॉकडाउन को बुधवार को और सख्ती के साथ 27 मई तक आगे बढ़ाने का फैसला किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया जिसके तहत अब विवाह समारोह में सिर्फ 11 लोग शामिल हो सकेंगे।प्रतिबंधों में सख्ती करते हुए राज्य सरकार ने अब फैसला किया है कि राज्य के भीतर और अन्य राज्यों के साथ चलने वाली अंतःराज्यीय एवं अंतरराज्यीय बसें भी 27 मई की सुबह छह बजे तक नहीं चलेंगी। इस बैठक में 13 मई की सुबह छह बजे समाप्त हो रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 27 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ाने का फैसला किया गया।

May 12, 2021  |  07:56 PM (IST)
20 मई के बाद कोविशिल्ड की 1.5 करोड़ खुराक देने का वादा
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में, स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों ने 15 दिनों के लिए लॉकडाउन का विस्तार करने का प्रस्ताव दिया। इस मामले पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे, उन्होंने आगे कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री को 20 मई के बाद कोविशिल्ड की 1.5 करोड़ खुराक देने का वादा किया है। हम टीका प्राप्त करने के बाद 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करेंगे।
May 12, 2021  |  07:07 PM (IST)
"सबसे पहले जिनको दूसरी डोज मिलनी है उसे वैक्सीन मिले"
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आठ प्रदेशों के साथ बैठक की है, इस बैठक में हर्षवर्धन के साथ जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15 दिनों पहले राज्यों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बता दिया जाएगा, वैक्सीन की उपलब्धता धीरे-धीरे बढ़ेगी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है, सबसे पहले जिनको दूसरी डोज मिलनी है उसे वैक्सीन मिले ताकि उनका वैक्सीनेशन अधूरा नहीं रह जाए।
May 12, 2021  |  03:30 PM (IST)
सीडीएस जनरल रावत ने चिकित्सा और रोगी देखभाल की समीक्षा की
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल और बेस अस्पताल दिल्ली कैंट का दौरा किया और COVID19 के खिलाफ चिकित्सा और रोगी देखभाल की समीक्षा की। सीडीएस ने उपचार कर रहे रोगियों के साथ बातचीत की और उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए कोराना वारियर्स की भी प्रशंसा की
May 12, 2021  |  02:55 PM (IST)
कोविड-19 का भारत में मिला स्वरूप 44 देशों में पाया गया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि भारत में पिछले साल पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का बी.1.617 स्वरूप 44 देशों में पाया गया है और यह ‘स्वरूप चिंताजनक’ है। संयुक्त राष्ट्र की यह संस्था आए दिन इसका आकलन करती है क्या सार्स सीओवी-2 के स्वरूपों में संक्रमण फैलाने और गंभीरता के लिहाज से बदलाव आए हैं या राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा लागू जन स्वास्थ्य और सामाजिक कदमों में बदलाव की आवश्यकता है।

May 12, 2021  |  01:33 PM (IST)
मेडिकर उपकरण की जमाखोरी, दो गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने जरूरी मेडिकल उपकरण की जमाखोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स और 2000 पल्स ऑक्सीमीटर बरामद हुआ। इन दोनों के खिलाफ मुंडका पुलिस स्टेशन में महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।
May 12, 2021  |  12:41 PM (IST)
राहुल-प्रियंका ने सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण एवं टीकाकरण की स्थिति को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि घर-घर टीका पहुंचाए बिना इस महामारी से लड़ना असंभव है। राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली देना देशवासियों के साथ धोखा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं। रेत में सिर डालना सकारात्मकता नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है।’
 

May 12, 2021  |  10:41 AM (IST)
नागपुर में कई टीकाकरण केंद्र बंद
कोरोना टीके की कमी की वजह से नागपुर में कई जगहों पर टीकाकरण रोक दिया गया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि वह केंद्र पर कोरोना टीके का दूसरी डोज लेने के लिए आया था लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता न होने की वजह से उसे गुरुवार को दोबारा आने के लिए कहा गया।
May 12, 2021  |  10:02 AM (IST)
बीते 24 घंटे कोरोना के 3,48,421 नए मामले, 4,205 लोगों की मौत
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3,48,421 नए मामले आए हैं जबकि इस दौरान उपचार के बाद 3,55,338 लोग ठीक हुए हैं और 4,205 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई है। इलाज के बाद अब तक 1,93,82,642 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, इस महामारी के संक्रमण से अब तक 2,54,197 लोगों की जान जा चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 37,04,099 है। अब तक 17,52,35,099 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
May 12, 2021  |  10:01 AM (IST)
गुजरात : कोविड केंद्र में आग, 61 मरीज शिफ्ट 

गुजरात के भावनगर में कोविड देखभाल केंद्र में तब्दील किए गए एक होटल में बुधवार तड़के आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि “मामूली आग लगने और धुआं उठने के बाद” कोरोना वायरस के कुल 61 मरीजों को अन्य अस्पतालों में ले जाया गया।उन्होंने बताया कि आग लगने के वक्त अस्पताल में 68 मरीज थे। साथ ही बताया कि शेष सात मरीजों को भी जल्द ही स्थानांतरित किया जाएगा। राज्य की राजधानी से करीब 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होटल को एक निजी अस्पताल ने कोविड देखभाल केंद्र में तब्दील किया था। अधिकारी ने बताया कि आग मामूली थी और इसपर तत्काल काबू पा लिया गया।

Chandrayaan 3