अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ एंथनी फौसी का कहना है कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए भारत में पूर्ण लॉकडाउन लगना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके पूरी आबादी का टीकाकरण करना चाहिए। भारत में गत 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। अब तक देश में 17 करोड़ कोरोना टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिए विदेशों से मेडिकल राहत सामग्री का पहुंचना जारी है। वायु सेना का कहना है कि फ्रांस, सिंगापुर, एम्सटर्डम से मेडिकल सामग्री लाई जा रही है। जकार्ता ने ऑक्सीजन सांद्रक भेजे हैं।
कोरोना को लेकर आ रहे ताजा आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं, बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए RTPCR टेस्ट कराना जरूरी नहीं है,नई गाइडलाइन के मुताबिक, कोविड मरीजों को बिना RT-PCR टेस्ट कराए भी अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी लेकिन इसके लिए सिम्टम्स में काफी सुधार जरूरी है वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों को राज्य सरकार प्राथमिकता दें।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1717 नए COVID मामले, 51 मौतें और 6082 रिकवरी के मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही यहां कुल मामले 6,79,986, डेथ टोल 13,942, कुल रिकवरी 6,23,080 और एक्टिव केस 41,102 हो गए हैं गौर हो मुंबई में कोरोना टीकों की कमी बनी हुई है और कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन की खुराक नहीं उपलब्ध होने के कारण टीकाकरण केन्द्रों से लोगों को निराश लौटना पड़ा। मुंबई में 1,76,505 लोगों ने कोवैक्सीन टीके की खुराक ली है जिनमें से 1,20,167 लोग टीके की पहली खुराक जबकि 56,338 लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।