लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Corona Crisis in India LIVE Updates in Hindi Delhi Uttar Pradesh Covid 19 cases
Live Blog

Corona Crisis: एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में अब RTPCR टेस्ट की आवश्यकता नहीं

Updated May 12, 2021 | 12:05 AM IST

Corona Crisis News : भारत में पाए गए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बड़ा बयान दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के भारतीय स्वरूप को 'चिंताजनक' बताया है। संगठन का कहना है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट भारत में तबाही मचाने के साथ-साथ दुनिया के 17 से ज्यादा देशों में दस्तक दे चुका है।

Loading ...
कोरोना संकट, 11 मई

अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ एंथनी फौसी का कहना है कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए भारत में पूर्ण लॉकडाउन लगना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके पूरी आबादी का टीकाकरण करना चाहिए। भारत में गत 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। अब तक देश में 17 करोड़ कोरोना टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिए विदेशों से मेडिकल राहत सामग्री का पहुंचना जारी है। वायु सेना का कहना है कि फ्रांस, सिंगापुर, एम्सटर्डम से मेडिकल सामग्री लाई जा रही है। जकार्ता ने ऑक्सीजन सांद्रक भेजे हैं।  
 

May 11, 2021  |  08:02 PM (IST)
बिना RT-PCR टेस्ट कराए भी अस्पताल से छुट्टी

कोरोना को लेकर आ रहे ताजा आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं, बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए RTPCR टेस्ट कराना जरूरी नहीं है,नई गाइडलाइन के मुताबिक, कोविड मरीजों को बिना RT-PCR टेस्ट कराए भी अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी लेकिन इसके लिए सिम्टम्स में काफी सुधार जरूरी है वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों को राज्य सरकार प्राथमिकता दें।

May 11, 2021  |  07:16 PM (IST)
मुंबई में एक्टिव केस 41,102 और डेथ टोल 13,942

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1717 नए  COVID मामले, 51 मौतें और 6082 रिकवरी के मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही यहां कुल मामले 6,79,986, डेथ टोल 13,942, कुल रिकवरी 6,23,080 और एक्टिव केस 41,102 हो गए हैं गौर हो मुंबई में कोरोना टीकों की कमी बनी हुई है और कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन की खुराक नहीं उपलब्ध होने के कारण टीकाकरण केन्द्रों से लोगों को निराश लौटना पड़ा। मुंबई में 1,76,505 लोगों ने कोवैक्सीन टीके की खुराक ली है जिनमें से 1,20,167 लोग टीके की पहली खुराक जबकि 56,338 लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।

May 11, 2021  |  04:57 PM (IST)
तेलंगाना में10 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला

तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को राज्य में 12 मई से 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य मंत्रिमंडल ने 12 मई सुबह 10 बजे से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।हालांकि सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक सभी दैनिक गतिविधियों में छूट रहेगी गौर हो कि सोमवार को तेलंगाना में कोविड-19 के 4,826 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार से अधिक हो गई, वहीं संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,771 हो गयी। मंत्रिमंडल ने कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करने का फैसला किया है।

May 11, 2021  |  03:46 PM (IST)
दिल्ली में डेथ टोल अभी भी बहुत अधिक

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हाहाकार के बीच 70,276 परीक्षण किए गए। सकारात्मकता दर 18 प्रतिशत से नीचे आ गयी है वहीं मृत्यु दर अभी भी बहुत अधिक है, लगभग 350 दैनिक आधार पर मँडरा रही है। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि केवल दो कम्पनियों को टीके का निर्माण नहीं करना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि भारत में युद्ध स्तर पर टीके का निर्माण बढ़ाने की जरूरत है और अगले कुछ महीनों में सभी को टीका लगाए जाने की नीति तैयार की जानी चाहिए औरकेवल दो कम्पनियों को टीके का निर्माण नहीं करना चाहिए। सरकार को उनका ‘फॉर्मूला’ खरीदना चाहिए और उसे अन्य कम्पनियों को देना चाहिए साथ ही केन्द्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीके के निर्माण में सक्षम सभी संयंत्र उसका निर्माण करें, अन्य कम्पनियों के लाभ का एक हिस्सा मूल टीका निर्माताओं को ‘रॉयल्टी’ के रूप में दिया जा सकता है 

May 11, 2021  |  03:13 PM (IST)
एमपी में संक्रमण लगातार कम हो रहा है : नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 9,715 नए मामले आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम हो रहा है। मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सोमवार को कोरोना के नए प्रकरण 10,000 के नीचे आ गए हैं। पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले निरंतर कम होते जा रहे हैं।’
 

May 11, 2021  |  11:48 AM (IST)
अधिक मूल्य पर दवा बेचने पर मेडिकल स्टोर का मालिक अरेस्ट

शाहजहांपुर में कोविड-19 के प्रकोप के बीच अधिक मूल्य पर दवाओं की बिक्री की शिकायतें मिलने पर ग्रामीण व्यक्ति के रूप में दवा खरीदने पहुंचे उपजिलाधिकारी को भी मेडिकल स्टोर के मालिक ने दोगुने मूल्य पर दवा दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जलालाबाद के उप जिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि जलालाबाद कस्बे में एक मेडिकल स्टोर के मालिक के बारे में काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वह मूल्य से अधिक रुपए में दवाइयों की बिक्री कर रहा है तथा 22 रूपये की गोलियों का पत्ता 40 रुपये में बेच रहा है।
 

May 11, 2021  |  10:17 AM (IST)
बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3,29,942 नए केस, 3,876 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,29,942 केस मिले हैं जबकि 3,876 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,56,082 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर अब 2,26,62,575 हो गई है। अब तक इस महामारी से कुल 1,90,27,304 लोग ठीक हुए हैं और 2,49,992 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 37,15,221 है। अब तक कोरोना टीके की 17,27,10,066 खुराकें दी जा चुकी हैं।    
 

May 11, 2021  |  09:11 AM (IST)
ऊंची कीमत पर बेच रहे थे रेमडेसिविर, धरे गए
सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ रेमडेसिविर बरामद किए। ज्वाइंट सीपी (क्राइम) ने बताया कि ये दोनों इस दवा को ऊंची कीमत पर बेच रहे थे। एक आरोपी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करता है जबकि दूसरा आरोप एंबुलेंस का ड्राइवर है।
May 11, 2021  |  08:55 AM (IST)
कोरोना से लड़ने के लिए ट्विटर ने भारत को दिए 15 मिलियन डॉलर

कोरोना संकट से लड़ाई में माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्ट ट्विटर सामने आया है। ट्विटर ने इस संकट से निपटने के लिए भारत को 15 मिलियन डॉलर का दान दिया है। ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोरसी ने सोमवार को ट्वीट कर इस दान के बारे में जानकारी दी। डोरसी ने बताया कि यह दान तीन एनजीओ केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दिया है। केयर को 10 मिलियन डॉलर और एड इंडिया एवं सेवा इंटरनेशनल यूएसए को ढाई-ढाई मिलियन डॉलर दिया गया है।  

May 11, 2021  |  08:55 AM (IST)
रेमडेसिविर टीका दिलाने की आड़ में ठगी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

कोविड-19 मरीज के उपचार में उपयोग होने वाला रेमडेसिविर टीका दिलाने की आड़ में लोगों से ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के रीवा जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रीवा निवासी अमन सिंह के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित नीरज कुमार तिवारी ने पुलिस से शिकायत करके आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया के जरिये मिले एक फोन नम्बर पर संपर्क करने पर एक व्यक्ति ने उन्हें रेमडेसिविर टीका उपलब्ध कराने के नाम पर 8,000 रुपये की ठगी कर ली।

May 11, 2021  |  08:54 AM (IST)
देश में अब तक कोविड-19 के 17.26 करोड़ टीके लगाए गए

देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई। इस आयुवर्ग में अबतक महाराष्ट्र के 5,10,347, राजस्थान के 4,11,002, दिल्ली के 3,66,309, गुजरात के 3,23,601 और हरियाणा के 2,93,716, बिहार के 1,77,885, उत्तर प्रदेश के 1,66,814 और असम के 1,06,538 लोगों ने टीका लगवाया है।

Chandrayaan 3