लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Corona Crisis in India Live Updates in Hindi on 15 May Delhi UP Maharashtra Covid 19 cases Death Vaccination
Live Blog

Corona: महाराष्ट्र में नए मामलों में आई कमी, लेकिन 24 घंटे में 960 मौतें, एक्टिव केस 5 लाख से कम

Updated May 16, 2021 | 12:12 AM IST

देश में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है और इस बीच जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो भी डरा रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ राज्यों से पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है जो अच्छा संकेत माना जा रहा है है, वहीं सरकार भी इस महामारी से निपटने को हर संभव कदम उठा रही है जिसमें वैक्सीनेशन से लेकर और एहतियाती कदम अहम हैं।

Loading ...
कोरोना संकट, 15 मई

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर राज्यों में साफ दिखाई दे रहा है और देश के कुछ राज्य तो इसकी मार से खासे बेहाल हैं, इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश और दक्षिण के कुछ राज्य अहम हैं। वहीं हर दिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गोवा में ऑक्सीजन की कमी के चलते पिछले 4 दिनों में 75 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस बीच कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' (Covishield) के दो डोज के बीच गैप को लेकर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही देश में अन्य देशों से आने वाली सहायता का क्रम भी जारी है। कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स के बारे में जाने यहां-
 

May 16, 2021  |  12:12 AM (IST)
18 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गईं

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,21,99,668 हो गया है। 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 5,58,477 लाभार्थियों को आज COVID वैक्सीन की पहली डोज मिली। कुल मिलाकर 32 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के लोगों को 48,21,550 डोज लगाई गई हैं।

May 15, 2021  |  08:58 PM (IST)
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 960 मौतें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,848 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 59,073 डिस्चार्ज हुए हैं और 960 मौतें हुई हैं। कुल मामले बढ़कर 53,44,063 हो गए हैं। मरने वालों की कुल संख्या 80,512 हुई। अभी तक 47,67,053 मरीज ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 4,94,032 हैं।

May 15, 2021  |  07:56 PM (IST)
तमिलनाडु में 24 घंटे में 303 मौतें

तमिलनाडु में आज कोरोना के 33,658 नए मामले दर्ज किए गए है। 24 घंटे में 303 मौतें हुई हैं। इस दौरान 20,905 डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 2,07,789 हैं। कुल मामले 15,65,035 हुए। मरने वालों की संख्या 17,359 हुई। अभी तक कुल 13,39,887 डिस्चार्ज हुए।

May 15, 2021  |  07:48 PM (IST)
कर्नाटक में 24 घंटे में 349 मौतें

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 41,664 नए कोविड-19 मामले, 34,425 डिस्चार्ज और 349 मौतें दर्ज की गईं।
सक्रिय मामले: 6,05,494
कुल रिकवरी: 15,44,982
मृत्यु: 21,434
 

May 15, 2021  |  07:11 PM (IST)
UP: 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

योगी मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है। कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाया गया। रेहड़ी पटरी और फुटकर दुकानदारों को मिलेगा 1 हजार रुपए का भत्ता देने का फैसला हुआ है।

May 15, 2021  |  04:53 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 281 और मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 12,547 नए मामले सामने आए हैं और 281 और मौतें हुई हैं। अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्‍य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12,547 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नए मामले सामने आए थे। 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मामलों के सापेक्ष शनिवार को यह संख्या 1,77,643 हो गई है। 281 और मरीजों की मौत के बाद अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,238 हो गई है। 12,547 नए मामले आने के बाद राज्‍य में अभी तक संक्रमितों हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,09, 140 हो गई है।

May 15, 2021  |  03:20 PM (IST)
11 राज्यों में एक्टिव केस 1 लाख से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने बताया, '11 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, 8 राज्यों में 50,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं, और 17 राज्यों में 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात और छत्तीसगढ़ जहां अधिक संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, वहां भी सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है।'

May 15, 2021  |  01:05 PM (IST)
दिल्ली में कम हुई कोरोना की रफ्तार 'Oxygen Concentrator Bank' आज से शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में आज कोरोना के केस और भी कम आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 6.5 हजार केस आए है, दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 36 परसेंट के लेवल से घटते-घटते 11 परसेंट तक पहुंच गई है।केजरीवाल ने कहा कि कल 500 आईसीयू बेड और तैयार हो गए, केवल 15 दिनों 1000 आईसीयू बेड तैयार कर दिये, हर व्यक्ति आश्चर्य कर रहा है। सीएम ने कहा कि हमारे डॉक्टर और इंजीनियर्स को सलाम करता हूं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग आज से जरूरी सेवा शुरू कर रहे हैं। आज से ऑक्सिजन कन्सन्ट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं।
May 15, 2021  |  12:18 PM (IST)
कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम बैठक
भारत में कोरोनावायरस के हालातों के बीच प्रधानमंत्री देश में कोरोना से उपजे हालातों और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं, यह बैठक सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई है,इस अहम बैठक में सीनियर मिनिस्टर और अधिकारी शामिल हैं वहीं कैबिनेट सेकेट्ररी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य सचिव समेत अन्य लोग बैठक में मौजूद हैं।
May 15, 2021  |  11:18 AM (IST)
अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 32 नए मामले आए सामने

पोर्ट ब्लेयर अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,542 हो गई।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में दो और संक्रमित मरीजों की मौत होने के बाद यहां महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 85 हो गई।उन्होंने बताया कि 26 नए मामलों की जानकारी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान मिली। इसके अलावा हवाईअड्डे पर पहुंचे छह लोग संक्रमित पाए गए।
 

May 15, 2021  |  10:58 AM (IST)
राजस्थान में कोरोना विशेष अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश

राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों में संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को आ रही समस्याओं के तुरंत निदान और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों और नियंत्रकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।नये निर्देशों के तहत इसके तहत इन अस्पतालों में तुरंत सुविधा के लिए 'ट्राइएज एरिया' बनाया जाएगा जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन सांद्रक होंगे।इसके साथ ही अस्पताल प्रभारी, रेजिडेंट को दिन में एक बार वार्ड का निरीक्षण करना होगा जबकि मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सकों का नाम व फोन नंबर प्रत्येक वार्ड में अंकित होंगे।
 

Chandrayaan 3