लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Corona Crisis India Live Updates Delhi lockdown extended 18 plus vaccination in states
Live Blog

Corona Crisis: हरियाणा में 3 मई से सात दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन

Updated May 02, 2021 | 05:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में वह देश में मेडिकल ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे। इस बीच, फ्रांस ने ऑक्सीजन जेनरेटर सहित 28 टन मेडिकल सामग्री भेजी है। फ्रांस का कहना है कि वह संकट की घड़ी में भारत के साथ है। अमेरिका से भी मेडिकल सामग्री का पहुंचना जारी है।

Loading ...
कोरोना संकट, 2 मई

Corona Crisis: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,92,488 मामले सामने आए जबकि इस दौरान 3689 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में उपचार के बाद 3,07,865 लोग ठीक हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,95,57,457 हो गई। संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया।

May 02, 2021  |  05:17 PM (IST)
DU ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कीं

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शहर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। डीयू की अंतिम वर्ष और आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं, जो अब एक जून से आरंभ होंगी। ये परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यमों के जरिये ओपन फॉर्मेट में होंगी। डीयू के डीन (परीक्षा) डी एस रावत ने कहा, 'हमने शनिवार को विभागाध्यक्षों और डीन के साथ बैठक की। कुलपति ने इस बैठक की अध्यक्षता की। परीक्षाएं एक जून तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।'
 

May 02, 2021  |  03:52 PM (IST)
हरियाणा में तीन मई से एक सप्ताह तक पूर्ण लॉकडाउन

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि राज्य में तीन मई से सात दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाख खट्टर रविवार शाम के वक्त गुरुग्राम में  कोरोना के हालात एवं इससे निपटने की व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री खट्टर खुद गुरुग्राम के हालात की निगरानी कर रहे हैं। अन्य मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई है।

May 02, 2021  |  03:32 PM (IST)
कोरोना से दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री के पिता की मौत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। केजरीवाल ने कहा, 'हम लोग काफी दुखी हैं। सत्येंद्र जैन दिल्ली के लोगों के लिए बिना थके हुए चौबीस घंटे काम कर रहे हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।'

May 02, 2021  |  03:01 PM (IST)
वीडियो बनाने पर पत्रकार की गर्भवती पत्नी को नर्सिंग होम से निकाला

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी में नर्सिंग होम के बाहर एक महिला का प्रसव हो जाने की घटना का वीडियो बनाने वाले एक पत्रकार की गर्भवती पत्नी को अस्पताल के कर्मियों ने कथित रूप से जबरन बाहर निकाल दिया। इस मामले में दो डॉक्टरों समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि एक समाचार चैनल के पत्रकार रवि ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए डॉ मोनिका और डॉ शरद रवि के नर्सिंग होम में गत 30 अप्रैल को भर्ती कराया था तथा उसी रात 11 बजे जब वह नर्सिंग होम में थे तभी एक गर्भवती महिला का नर्सिंग होम के बाहर प्रसव हो गया।

May 02, 2021  |  01:19 PM (IST)
राज्यों के पास 78 लाख से अधिक कोविड-19 टीके उपलब्ध हैं : केंद्र

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के पास 78 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके है तथा अगले तीन दिनों में 56 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। भारत सरकार ने अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को करीब 16.54 करोड़ टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं। इनमें से खराब हो चुके टीके समेत 15,76,32,631 टीकों की खपत हो चुकी है। कोविड-19 रोधी टीकाकरण का तीसरा चरण शनिवार को शुरू हुआ था। मंत्रालय ने कहा, ‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 78 लाख (78,60,779) से अधिक कोविड-19 रोधी टीके हैं। उन्हें अगले तीन दिनों में 56 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे।’

May 02, 2021  |  11:40 AM (IST)
कोई भी देश मरीजों की इतनी संख्या नहीं संभाल सकता-डॉ. गुलेरिया

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने रविवार को कहा चेताते हुए कहा कि देश में कोरोना की स्थिति 'काफी गंभीर' है। उन्होंने कहा, 'कोई भी देश संक्रमण की इतनी बड़ी संख्या को संभाल नहीं सकता।' गुलेरिया ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के केस अगर ऐसे ही बढ़ते रहे तो ये देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक धब्बा लगाएंगे। इससे उबरना मुश्किल हो जाएगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने संक्रमण के हॉटस्पॉट वाली जगहों पर सख्ती से लॉकडाउन लगाने पर जोर दिया। 

May 02, 2021  |  10:59 AM (IST)
ओडिशा में बुधवार से दो सप्ताह का लॉकडाउन 

ओडिशा ने बुधवार सुबह से राज्य. में 14 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। प्रदेश में यह लॉकडाउन 16 मई तक जारी रहेगा। लोग सब्जी खरीदने के लिए घर से 500 मीटर तक जा सकते हैं। राज्य में स्वास्थ्य एवं आपात कार्यों से जुड़ी सेवाएं जारी रहेंगी। 

May 02, 2021  |  10:12 AM (IST)
इजरायल ने भारत, छह अन्य देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

इजरायल ने कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि का हवाला देते हुए अपने नागरिकों के भारत और छह अन्य देशों की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इजरायली नागरिकों को यूक्रेन, ब्राजील, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, मैक्सिको और तुर्की की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह आदेश तीन मई से लागू होगा और 16 मई तक प्रभावी रहेगा। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहरहाल गैर इजरायली नागरिक इन देशों की यात्रा कर सकेंगे बशर्ते उनकी इन देशों में स्थायी रूप से रहने की योजना हो। यह आदेश उन लोगों पर लागू नहीं होगा जो विमान के इंतजार में इन देशों में से किसी में भी हवाईअड्डों पर 12 घंटे तक रुके हों।

May 02, 2021  |  09:33 AM (IST)
24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,92,488 नए केस, 3689 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,92,488 मामले सामने आए जबकि इस दौरान 3689 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में उपचार के बाद 3,07,865 लोग ठीक हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,95,57,457 हो गई। अब तक इस महामारी से 1,59,92,271 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 2,15,542 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 33,49,644 है। अब तक 15,68,16,031 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 

May 02, 2021  |  09:02 AM (IST)
पीएम मोदी की बैठक, मेडिकल ऑक्सीजन-दवाओं का लेंगे जायजा 

देश में कोरोना के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वह मेडिकल ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे। कोरोना संकट पर पीएम मोदी लगातार बैठकें कर हालात का जायजा ले रहे हैं। 

May 02, 2021  |  08:13 AM (IST)
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,453 नए मामले, 23 की मौत

असम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,453 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,56,576 तक पहुंच गई। एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक बुलेटिन जारी कर कहा कि असम में शनिवार को कोविड-19 के 23 मरीजों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गयी। राज्य में इसी अवधि में 2,229 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक 2,28,872 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 25,027 मरीज उपचाराधीन हैं। असम में पिछले 24 घंटे में 54,002 नमूनों की जांच की गई।
 

May 02, 2021  |  07:51 AM (IST)
अमेरिका से मेडिकल सामग्री लेकर आएंगे तीन विमान
अमेरिका से मेडिकल सामग्री लेकर दो विमान अब तक आ चुके हैं। एक विमान अभी दिल्ली के रास्ते में है। इस बीच यूएसएड ने कहा है कि जीवन रक्षक ऑक्सीजन और मेडिकल राहत सामग्री लेकर तीन अतिरिक्त विमान भारत के लिए रवाना होंगे। संकट की घड़ी में अमेरिका भारत की मदद करने के लिए आगे आया है। वह 10 करोड़ डॉलर की मेडिकल सामग्री भेज रहा है।
May 02, 2021  |  07:13 AM (IST)
फ्रांस से मेडिकल सामग्री पहुंची भारत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को कहा कि फ्रांस से मेडिकल राहत सामग्री पहुंची है। इस ऑक्सीजन जेनरेटर्स सहित 28 टन मेडिकल उपकरण शामिल है। भारत इस मदद की सराहना करता है। इससे हमारी मेडिकल ऑक्सीजन की क्षमता काफी बढ़ेगी।
May 02, 2021  |  07:12 AM (IST)
हुड्डा और उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दी गई

कोविड-19 से उबरने के बाद शनिवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी आशा हुड्डा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हुड्डा और उनकी पत्नी 18 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपनका उपचार चल रहा था। 73 वर्षीय हुड्डा ने कहा, '' मेरी सेहत में सुधार है। डॉक्टरों ने सावधानी के तौर पर मुझे कुछ दिन तक घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी है।'' पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ ही बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की।

May 02, 2021  |  07:12 AM (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस से 130 मौतें

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 130 और लोगों की मौत हो गयी जबकि 5961 नये मामले सामने आये। राज्य में अब मृतकों की संख्या 2670 तक पहुंच गयी जबकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 233411 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार अबतक 173698 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 57043 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 36836 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 5961 संक्रमित पाये गये। पिछले 24 घंटों में रांची में 1297 नये ,पूर्वी सिंहभूम में 1003, हजारीबाग में 629, पश्चिमी सिंहभूम में 264 एवं बोकारो में 261 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये।

Chandrayaan 3