Corona Crisis: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,92,488 मामले सामने आए जबकि इस दौरान 3689 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में उपचार के बाद 3,07,865 लोग ठीक हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,95,57,457 हो गई। संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया।
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शहर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। डीयू की अंतिम वर्ष और आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं, जो अब एक जून से आरंभ होंगी। ये परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यमों के जरिये ओपन फॉर्मेट में होंगी। डीयू के डीन (परीक्षा) डी एस रावत ने कहा, 'हमने शनिवार को विभागाध्यक्षों और डीन के साथ बैठक की। कुलपति ने इस बैठक की अध्यक्षता की। परीक्षाएं एक जून तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।'
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि राज्य में तीन मई से सात दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाख खट्टर रविवार शाम के वक्त गुरुग्राम में कोरोना के हालात एवं इससे निपटने की व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री खट्टर खुद गुरुग्राम के हालात की निगरानी कर रहे हैं। अन्य मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई है।