Coronavirus: कोरोना वायरस की मार से देश बेहाल है। कहीं अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए संघर्ष तो कहीं ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है। कहीं रेमडेसिवीर दवाई की ब्लैक मार्केंटिंग जारी है। इस बीच उचित व्यवस्था के अभाव में दम तोड़ते कोरोना संक्रमित हैं। वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है तो वहीं तमिलनाडु, राजस्थान और पुडुचेरी में सोमवार से दो हफ्ते का लॉकडाउन शुरू हो गया है, जबकि कर्नाटक में लॉकडाउन जैसी पाबंदी 24 मई तक प्रभावी रहेगी। कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां बने रहें:
चित्तूर के जिला कलेक्टर हरिनारायण ने कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण रुइया सरकार अस्पताल में 11 मरीजों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 से 134 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 19,445 नए मामले आए। राज्य में संक्रमण की दर 31.26 प्रतिशत तक पहुंच गई है। राज्य में इस समय 1,26,663 मरीज उपचाराधीन हैं। कुल संख्या भी 10 लाख के पार यानी 10,12,604 हो गई है। राज्य में 12,461 लोगों की मौत हुई है।