Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी हो रही है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी कुछ हद तक कमी आई है। पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो देश में 2 लाख 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 3741 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। वहीं उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे है जिसके बाद राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में वैक्सीन नहीं होने की वजह से 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन आज से बंद है। इसके अलावा राजस्थान के दौसा में 341 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 5,094 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,527 लोग डिस्चार्ज हुए और 172 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।
कुल पॉजिटिव मामले: 5,38,994
कुल सक्रिय मामले: 57,505
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 6,521 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 16,520 लोग डिस्चार्ज हुए और 113 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।
कुल पॉजिटिव मामले: 9,16,042
कुल सक्रिय मामले: 1,12,218