Coronavirus India News LIVE: देश में कोरोना संक्रमण गहराता ही जा रहा है, कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामले चिंता भी बढ़ा रहे हैं आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं, जिसमें 1,55,227 एक्टिव केस हैं इस बीमारी से 1,86,935 लोग ठीक भी हो चुके हैं, 11903 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है वहीं मंगलवार को हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए जब एक ही दिन में 2003 लोगों की मौत हुई ये पहला मौका है जब देश में एक दिन में इतने कोरोना मरीजों की मौत हुई है वहीं कोरोना के 10,974 नए मामले भी सामने आए हैं, हालांकि भारत का रिकवरी रेट अच्छा है और इस कोरोना संकट के बीच ये बड़ी उम्मीद की किरण है, LIVE UPDATES- Coronavirus News India
महाराष्ट्र में कोरोना के 3303 नए मामले सामने आए हैं और 114 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,16,752 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 5651 हो गई है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर बनाए गए 50 पृथक वास कोचों का निरीक्षण करते हुए कहा कि उनकी सरकार शहर में कोविड-19 रोगियों को बिस्तर उपलब्ध कराने के लिये अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने पृथक वास कोचों में अपेक्षाकृत अधिक तापमान होने पर चिंता व्यक्ति करते हुए कहा कि इससे चिकित्सा कर्मियों को भारी-भरकम पीपीई किट पहन कर काम करने में दिक्कत होगी। सिसोदिया के हवाले से एक बयान में कहा गया है, ''हमने पचास कोचों में 800 बिस्तर मुहैया कराए हैं। मैं उनका निरीक्षण करने गया...लेकिन चिलचिलाती गर्मी से चिकित्सा कर्मियों को भारी-भरकम पीपीई किट पहनकर काम करने में दिक्कतें आएंगी।''