Coronavirus: देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में कमी नजर आ रही है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में लगातार बड़ी संख्या में एक्टिव केस कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोविड से होने वाली मौतों के आकंड़े चिंताजनक हैं। इन सबके बीच ब्लैक फंगस के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है जिसके बाद केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया है। वहीं टेस्टिंग की बात करें तो बीते चौबीस घंटे में 20 लाख से अधिक लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 4328 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। 9631 डिस्चार्ज हुए हैं और 103 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 70,540 हैं। कुल सकारात्मक मामले 9,45,694 हैं।
राजस्थान में आज 6103 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। 115 मौतें हुई हैं और 15464 मरीज ठीक हुए है। कुल मामले 9,09,521 हुए। मरने वालों की संख्या 7590 हुई। 7,79,601 ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1,22,330 हैं।