Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना संकट लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते हुए इस संकट के बीच राहत भरी खबर ये है कि यहां लोग बड़ी संख्या में इस संक्रमण को मात भी दे रहे हैं जिसकी बदौलत रिकवरी की दर करीब 79 फीसदी तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में इस समय 10,13,964 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है, वहीं 42,08,431 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं। यहां जानिए कोरोना से जुड़ा आज का हर ताजा अपडेट-
दिल्ली में कोविड-19 के 4,071 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2.42 लाख से ज्यादा हो गई है। मृतकों की संख्या 4,945 हुई।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,907 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,88,015 हुई। महामारी से 425 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 32,216 हुई।