Covid-19 vaccine updates: देश में इस महामारी से अब तक 86,572 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में मृत्युदर भी अन्य देशों से कम है। यहां मृत्युदर घटकर 1.6 प्रतिशत पर आ गई है। इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के महीने से धान की फसल का अवशेष खेतों में जलना शुरू हो जाएगा, इससे कोरोना की समस्या बढ़ सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद को बताया है कि भारत में कोरोना का टीका 2021 तक आ सकता है लेकिन इस टीके को बड़ी आबादी तक पहुंचाने में थोड़ा समय लग सकता है।
मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,523 नए मामले सामने आए।इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,08,167 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 37 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,007 हो गयी है।मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, 'पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल में पांच, जबलपुर एवं सागर में तीन-तीन, खरगोन, उज्जैन, रीवा एवं नरसिंहपुर में दो-दो और ग्वालियर, धार, रतलाम, बड़वानी, बैतूल, शहडोल, दमोह, कटनी, अनूपपुर, सिंगरौली, पन्ना एवं आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।' उन्होंने बताया, 'राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 505 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 363, उज्जैन में 89, सागर में 83, जबलपुर में 127 एवं ग्वालियर में 104 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।'
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,548 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,49,259 तक पहुंच गई।स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 के 32 और मरीजों के मौत के बाद मृतक संख्या 5,014 हो गई।उन्होंने कहा कि 33,733 नमूनों की जांच में से पिछले दिन की तुलना में अपेक्षाकृत नए मामलों की संख्या कम रही।विभाग ने कहा कि दिल्ली में 30,941 मरीज उपचाराधीन हैं।