Coronavirus Vaccine Update: देश में कोरोना के संक्रमण से प्रतिदिन औसतन करीब 1000 लोगों की जान जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बारे में जल्द पता करने के लिए वह प्रतिदिन अपनी टेस्ट की संख्या बढ़ा रहा है। भारत अभी रोजाना करीब 12 लाख से ज्यादा टेस्ट कर रहा है। देश में अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना की मृत्युदर तेजी के साथ घट रही है और यह दुनिया के अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,714 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख के पार पहुंच गए। कोविड-19 के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 5,087 पर पहुंच गई है।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हो गई।वर्तमान में दिल्ली में 30,836 मरीजों का इलाज चल रहा है।दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,789 हो गए है।
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,346 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 1,13,057 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 42 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,077 हो गयी है।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमण से इंदौर में सात, सागर में चार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, विदिशा, दमोह, सीहोर, रायसेन एवं अलीराजपुर में दो-दो और खरगोन, नरसिंहपुर, धार, शिवपुरी, बैतूल, सतना, राजगढ़, छतरपुर, कटनी, भिण्ड, बालाघाट, सीधी, मंडला, अशोकनगर एवं सिंगरौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।' उन्होंने बताया, 'राज्य में अब तक संक्रमण से सबसे अधिक 516 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 366, उज्जैन में 89, सागर में 91, जबलपुर में 132 एवं ग्वालियर में 107 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।'