लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus cases news updates in hindi by 28 September coronavirus death recovery rate vaccine updates
Live Blog

Coronavirus India Updates:पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का कहर, सामने आए 3,155 नए मामले, 56 की मौत भी

Updated Sep 29, 2020 | 12:08 AM IST

देश में कोरोना वायरस के मामले 60 लाख से ज्यादा हो गए हैं। अच्छी बात है कि 50 लाख से ज्यादा मरीज इस बीमारी से उभर चुके हैं। हालांकि इस घातक वायरस से अब तर 95,542 लोगों की मौत हो चुकी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:  AP
भारत में कोरोना वायरस अपडेट

देश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज लगातार बढ़ रहे हैं। कुल मामले 60,74,703 हो गए हैं, जिसमें से 9,62,640 सक्रिय मामले हैं। वहीं 50,16,520 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस से अभी तक 95,542 लोगों की जान जा चुकी है। देश में 27 सितंबर तक 7,19,67,230 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, रविवार को 7,09,394 कोरोना टेस्ट हुए।

Sep 29, 2020  |  12:08 AM (IST)
बंगाल राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 2,50,580 हो गए

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस से 3,155 और लोग संक्रमित पाए गए तथा 56 और लोगों की मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 2,50,580 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,837 पहुंच गई है।बुलेटिन के मुताबिक, 2,923 और लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 87.73 प्रतिशत तक पहुंच गई है।राज्य में कोविड-19 के 25,899 मरीजों का इलाज चल रहा है,बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 41,281 नमूनों की जांच की गई है।

Sep 28, 2020  |  10:22 PM (IST)
कोविड-19 से राज्य में 180 और मरीजों की मौत हो गई

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,921 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 13,51,153 हो गई।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।विभाग ने कहा कि कोविड-19 से राज्य में 180 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 35,751 पर पहुंच गई।विभाग ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 10,49,947 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 2,65,033 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Sep 28, 2020  |  09:05 PM (IST)
नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,30,971 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 2,112 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,30,971 हो गई है।राज्य में नये संक्रमितों में सांसद सुमेधानंद सरस्वती व राज्य सरकार में मंत्री भजनलाल जाटव भी शामिल हैं।सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,456 हो गयी।जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 319, जोधपुर में 142, बीकानेर में 110, अजमेर में 103, कोटा में 99, भरतपुर में 80 मौत हो चुकी हैं। राज्य में अब तक कुल 1,09,472 मरीज ठीक हो चुके है।

Sep 28, 2020  |  08:04 PM (IST)
बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित मामले बढ़कर 1,80,032 हो गये हैं

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 892 तक पहुंच गई। रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार को चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,150 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,80,032 हो गये हैं।वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,20,464 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1,651 मरीज ठीक हुए।राज्य में अब तक 1,66,188 मरीज ठीक हुए हैं।बिहार में अबतक 69,90,232 नमूनों की जांच की गयी है।राज्य में वर्तमान में 12,951 मरीज उपचाराधीन हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.31 प्रतिशत है।
 

Sep 28, 2020  |  07:03 PM (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले, 34 सुरक्षाकर्मी शामिल

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें 34 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,908 हो गए हैं।सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार नए मरीजों में असम राइफल्स से 16 और सीमा सुरक्षा बल से 18 जवान शामिल हैं। सीमा सड़क संगठन का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है। मिजोरम में 535 मरीज उपचाराधीन हैं, वहीं 1,373 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
 

Sep 28, 2020  |  04:32 PM (IST)
राज्य में राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79909 पर पहुंच गयी

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 679 हो गयी ज​बकि संक्रमण के 974 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79909 पर पहुंच गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में नौ और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 679 हो गयी है।रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अवधि में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 974 नये मामले सामले आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79909 हो गयी है।इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 66797 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 12433 मरीजों का ​उपचार चल रहा है ।

Sep 28, 2020  |  01:16 PM (IST)
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

देश में हुई कुल 95,542 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 35,571 मौतें हुईं, इसके बाद तमिलनाडु में 9,313, कर्नाटक में 8,582, आंध्र प्रदेश में 5,708, उत्तर प्रदेश में 5,594, दिल्ली में 5,235 और पश्चिम बंगाल में 4,781 मौतें हुईं। गुजरात में वायरस के संक्रमण से 3,416 लोगों की मौत हो गई, इसके बाद पंजाब में 3,238, मध्य प्रदेश में 2,207, राजस्थान में 1,441, हरियाणा में 1307 और जम्मू-कश्मीर में 1,132 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में अब तक 1,107 मौतें हुई हैं, जबकि बिहार में 888, छत्तीसगढ़ में 848, ओडिशा में 797, झारखंड में 679, केरल में 677, असम में 655 और उत्तराखंड में 574 लोगों की मौत हुई। पुडुचेरी में 513 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद गोवा में 401, त्रिपुरा में 273, हिमाचल प्रदेश में 175 और चंडीगढ़ में 147 मौतें हुईं। मणिपुर में 64, लद्दाख में 58, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 53, मेघालय में 43, सिक्किम में 33, नगालैंड में 16, अरुणाचल प्रदेश में 14 और दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Sep 28, 2020  |  11:20 AM (IST)
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र 35,571 मौतों सहित कुल 13,39,232 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक हैं।

Sep 28, 2020  |  11:20 AM (IST)
रिकवरी रेट 82.58%

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी की दर 82.58 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। वहीं, मृत्यु दर घटकर 1.57 फीसदी हो गई है।

Sep 28, 2020  |  09:52 AM (IST)
तेजी से बढ़े मामले

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी।
 

Sep 28, 2020  |  09:50 AM (IST)
कुल मामले 60 लाख पार

भारत में कोविड-19 के 82,170 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,74,702 हुए; संक्रमण से 1,039 और मरीजों की मौत होने से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 95,542 हुई। भारत में कोविड-19 के 9,62,640 मरीजों का इलाज रहा है; अब तक 50,16,520 लोग ठीक हो चुके हैं।

Chandrayaan 3