देश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज लगातार बढ़ रहे हैं। कुल मामले 60,74,703 हो गए हैं, जिसमें से 9,62,640 सक्रिय मामले हैं। वहीं 50,16,520 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस से अभी तक 95,542 लोगों की जान जा चुकी है। देश में 27 सितंबर तक 7,19,67,230 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, रविवार को 7,09,394 कोरोना टेस्ट हुए।
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस से 3,155 और लोग संक्रमित पाए गए तथा 56 और लोगों की मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 2,50,580 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,837 पहुंच गई है।बुलेटिन के मुताबिक, 2,923 और लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 87.73 प्रतिशत तक पहुंच गई है।राज्य में कोविड-19 के 25,899 मरीजों का इलाज चल रहा है,बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 41,281 नमूनों की जांच की गई है।
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,921 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 13,51,153 हो गई।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।विभाग ने कहा कि कोविड-19 से राज्य में 180 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 35,751 पर पहुंच गई।विभाग ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 10,49,947 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 2,65,033 मरीजों का इलाज चल रहा है।