Coronavirus News Update: नेपाल में कोरोना संकट के बीच कुछ स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि, इन स्कूलों में बच्चे मास्क पहन रहे हैं और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं। कोरोना संकट की वजह से यहां स्कूल सात महीनों से बंद थे। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की डिप्टी सेक्रेटरी जनरल अमीना मोहन ने कोविड-19 की वैक्सीन विकसित करने, इसके इलाज और टेस्ट के लिए देशों से 35 अरब डॉलर फंड की व्यवस्था करने की अपील की है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में इस महामारी से जान गंवाने लोगों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।सचिवालय ने कहा कि नायडू में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उनकी तबियत ठीक है। सचिवालय ने ट्वीट किया, 'भारत के उपराष्ट्रपति ने आज सुबह कोविड-19 का नियमित परीक्षण कराया जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।नायडू को घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गयी है वहीं ट्वीट में कहा गया है कि उनकी पत्नी उषा नायडू की जांच रिपेार्ट नकारात्मक रही है।'
दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 48 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। इसी दौरान कोरोना के 3227 नए मामले भी सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 2.75 लाख के पार हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए लगभग 59 हजार आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट किए गए।मंगलवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, 'बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3227 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 2778 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 48 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई। दिल्ली में अब तक 5320 व्यक्ति कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। दिल्ली में कुल 2,76,325 व्यक्तियों को कोरोना हुआ और इनमें से 2,43,481 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, दिल्ली में फिलहाल 27,524 एक्टिव कोरोना रोगी हैं।'