Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लोगों को अस्पतालों में बेड लेने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी कई राज्य शिकायत कर रहे हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब तीन लाख नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 हो गई, जबकि 2,023 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,82,553 हो गई है। इसके अलावा भारत कोविड टीके की 13 करोड़ खुराकें तेजी से देने वाला देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत को कोविड-19 टीकों की 13 करोड़ खुराक देने में महज 95 दिन का समय लगा और वह सबसे तेजी से ऐसा करने वाला देश बन गया है। कोरोना वायरस से जुड़े अपटेड्स के लिए यहां बने रहें:
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 10,784 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,88,956 हो गई। 58 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,710 हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 5,616 लोगों को छुट्टी दी गई है। पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 63,496 है।
दिल्ली के राठी अस्पताल के हेड मार्केटिंग कौस्तुभ तिवारी ने कहा, 'राठी अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट समाप्त हो गया है। मैं यहां मुंडका प्लांट में हूं, लेकिन वे ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दे रहे हैं। हम असहाय हैं।'