Coronavirus: देश में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है, जहां भी निगाह उठाइए आपको बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू की डिमांड करते हुए तमाम पोस्ट दिख जाएंगे। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक इस घातक महामारी से निपटने की पुरजोर कोशिशों में जुटी हैं लेकिन फिलहाल समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है। बीते 4 दिनों से लगातार 4 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कुछ राज्यों में कोरोना का ग्राफ गिरा तो है लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोविड वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों से जारी है। इस बीच गोवा में आज से 15 दिनों का कोविड कर्फ्यू शुरू हो गया है जो 23 मई तक रहेगा। कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां बने रहें:
पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे अधिक 19,441 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, 124 और लोगों की मौत।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 48,401 नए मामले सामने आए हैं। 60,226 मरीजों को छुट्टी मिली है और 572 मौतें दर्ज की गई हैं। सक्रिय मामले 6,15,783 हैं। अभी तक कुल 44,07,818 मरीज ठीक हो गए हैं। मरने वालों की कुल संख्या 75,849 है।