Coronavirus : देश में कोरोना की लहर का कहर जारी है। पूरे देश में इसका असर देखा जा रहा है। देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं। तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्यभर में 10 मई से दो हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण भी जारी है। अभी तक कुल 16,73,46,544 वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी है। कल यानी 7 मई को कुल 22,97,257 खुराकें दी गईं। कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां बने रहें:
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 12,239 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 371 डिस्चार्ज हुए, 11,270 होम आइसोलेशन में हैं और 223 मौतें हुई हैं। कुल मामले 8,42,356 हो गए हैं। अब तक 1,32,480 को डिस्चार्ज किया गया और कुल 7,01,116 ठीक हुए। मरने वालों की संख्या 10,381 हुई। अभी सक्रिय मामले 1,30,859 हैं।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 19,436 नए कोविड 19 मामले, 18,243 रिकवरी और 127 मौतें दर्ज की गई।
सक्रिय मामले 1,25,164
कुल मामले 9,73,718
कुल रिकवरी 8,36,351
मृत्यु 12,203