देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,921 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी से देशभर में 819 मौतें हुईं। इस आंकड़ों के साथ ही देश में अब COVID19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,91,167 हो गई है जिसमें 7,85,996 सक्रिय मामले हैं। इनमें 28,39,883 लोग कोरोना वायरस से ठीक या डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके बाद कोरोना वायरस के कारण देशभर में अबतक 65,288 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है।
आंध्र राज्य सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 84 मौतें और 10,368 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या अब 4,45,139 है जिनमें 1,01,210 सक्रिय मामले, 3,39,876 बरामद मामले और 4,053 मौतें शामिल है वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में COVID19 केस बढ़कर 1525 सक्रिय मामलों सहित 6,255 हो गए हैं वहीं 4,647 मामलों की रिकवरी और 40 मौतें हुईं हैं।
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,525 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 65,490 तक पहुंच गयी।राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 32 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,426 हो गयी है।
मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा सीट की भाजपा सांसद रीति पाठक भी आज कोरोना वायरस संक्रमित पाई गईं हैं।रीति पाठक ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि अपना कोविड-19 जांच अवश्य करा लें। मैं चिकित्सकों के सलाह के अनुसार निर्धारित समयावधि तक पृथक-वास पर रहूँगी। चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रही हूँ व ठीक हूँ।’’