लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Coronavirus in india live updates in hindi today 1 september check total cases recovery rate total death
Live Blog

Coronavirus News Update:आंध्र प्रदेश में 84 मौतें और 10,368 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए

Updated Sep 02, 2020 | 12:03 AM IST

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीचे 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,921 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी से 819 लोगों की मौतें हुई हैं। जानिए पूरा अपडेट-

Loading ...
कोरोना वायरस के चलते बीते 24 घंटे में 819 मौतें हुईं

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,921 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी से देशभर में 819 मौतें हुईं। इस आंकड़ों के साथ ही देश में अब COVID19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,91,167 हो गई है जिसमें 7,85,996 सक्रिय मामले हैं। इनमें 28,39,883 लोग कोरोना वायरस से ठीक या डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके बाद कोरोना वायरस के कारण देशभर में अबतक 65,288 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है।

Sep 02, 2020  |  12:03 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश में कुल मामलों की तादाद 6,255 हो गई है

आंध्र राज्य सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 84 मौतें और 10,368 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या अब 4,45,139 है जिनमें 1,01,210 सक्रिय मामले, 3,39,876 बरामद मामले और 4,053 मौतें शामिल है वहीं हिमाचल प्रदेश  राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में COVID19 केस बढ़कर 1525 सक्रिय मामलों सहित 6,255 हो गए हैं वहीं 4,647 मामलों की रिकवरी और 40 मौतें हुईं हैं।
 

Sep 01, 2020  |  10:16 PM (IST)
भाजपा सांसद रीति पाठक भी कोरोना वायरस संक्रमित पाई गईं

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,525 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 65,490 तक पहुंच गयी।राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 32 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,426 हो गयी है।
मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा सीट की भाजपा सांसद रीति पाठक भी आज कोरोना वायरस संक्रमित पाई गईं हैं।रीति पाठक ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि अपना कोविड-19 जांच अवश्य करा लें। मैं चिकित्सकों के सलाह के अनुसार निर्धारित समयावधि तक पृथक-वास पर रहूँगी। चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रही हूँ व ठीक हूँ।’’

Sep 01, 2020  |  08:41 PM (IST)
पंजाब में राज्य में कुल पॉजीटिव केसों की संख्या अब 55,508 हुई

पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 2,943 नए कोरोना मामले, 3,346 डिस्चार्ज और 55 मौतें हुईं। राज्य में COVID मामलों की कुल संख्या 1,65,721 है, जिसमें 24,822 सक्रिय मामले, 1,37,616 डिस्चार्ज और 3,283 मौतें शामिल हैं वहीं पंजाब में 1,522 ताजा पॉजीटिव केस दर्ज किए गए। राज्य में कुल पॉजीटिव केसों की संख्या अब 55,508 है, जिसमें 15,849 सक्रिय मामले, 38,147 डिस्चार्ज मरीज और 1,512 मौतें शामिल हैं।
 

Sep 01, 2020  |  07:21 PM (IST)
ईश्वरप्पा के साथ ही येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में कोरोना संक्रमित होने वाले मंत्रियों की संख्या में इजाफा

कर्नाटक के ग्राम विकास एवं पंचायती राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 72 साल के ईश्वरप्पा ने ट्वीट किया, 'आज मेरे कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई, मेरे साथ अन्य कोई स्वास्थ्य परेशानी नहीं है। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में इलाज करवा रहा हूं।' उन्होंने कहा कि उन्हें सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ होने का यकीन है।मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने ईश्वरप्पा के शीघ्र स्वस्थ होने एवं काम पर लौटने पर की कामना की है।चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।ईश्वरप्पा के साथ ही येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मंत्रियों की संख्या में एक का इजाफा हो गया है।सोमवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री शशिकला ने कहा था कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं और गृह पृथक-वास में हैं।पिछले महीने येदियुरप्पा, स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू, पर्यटन मंत्री सी टी रवि, कृषि मंत्री बी सी पाटिल, वन मंत्री आनंन सिंह संक्रमित हो गये थे लेकिन वे अब इस वायरस से उबर चुके हैं।

Sep 01, 2020  |  05:51 PM (IST)
कोविड-19 के नये मामलों में आधे से ज्यादा केवल पांच राज्यों से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में सामने आये कोविड-19 के नये मामलों में आधे से ज्यादा केवल पांच राज्यों -महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसी अवधि में संक्रमणमुक्त हो चुके कुल लोगों में से लगभग 60 फीसदी इन्हीं राज्यों से हैं।
इन राज्यों में 24 घंटे के भीतर 536 लोगों की मौत हुई जो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या का 65 फीसदी से अधिक है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 819 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है।बीते पांच दिन से प्रतिदिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 60,000 से अधिक बनी हुई है, इस क्रम के जारी रहने के साथ बीते 24 घंटे में 65,081 लोग संक्रमणमुक्त हुए और अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी हो गई।
 

Sep 01, 2020  |  03:10 PM (IST)
यूपी के बांदा में एक ही परिवार के 32 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

 उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के फूटाकुआं क्षेत्र में एक परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.डी. शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए जिनमें बांदा शहर के फूटाकुआं मुहल्ले में एक ही परिवार के 32 सदस्य शामिल हैं।उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 807 मामले सामने आए हैं जिनमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 360 लोगों का अभी उपचार चल रहा है। 439 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
 

Sep 01, 2020  |  01:40 PM (IST)
ओडिशा में कोरोना के 3025 केस आए सामने

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,025 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,561 हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 503 हो गई।स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 1,844 नए मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं। वहीं 1,181 मामले कोविड-19 मरीजों के संपर्क का पता लगाने के दौरान सामने आया।खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 666 नए मरीज सामने आए हैं। भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। वहीं कटक में 312, मयूरभंज में 215, गंजम में 207 मामले सामने आए। वहीं 24 अन्य जिलों में 200 से कम मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि खुर्दा, मयूरभंज, पुरी जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई। वहीं कटक, गंजम, जगतसिंहपुर, कंधमाल और रायगढ़ा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।ओडिशा में अब 28,719 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 77,286 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक 18,39,854 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से सोमवार को 50,421 नमूनों की जांच हुई।

Sep 01, 2020  |  01:39 PM (IST)
राजस्थान में कोरोना के कुल 670 नए मामले

 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौतों के साथ राज्य में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 1062 हो गयी। वहीं, राज्य में 670 नये संक्रमित मिले हैं।अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत हुई हैं।इसके साथ ही संक्रमण के 670 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 82,363 हो गयी है। इनमें से 14,372 रोगी उपचाराधीन हैं।

Sep 01, 2020  |  10:03 AM (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 3221 नए मामले

झारखंड में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3221 नए मामले आए तथा सात और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 417 तक पहुंच गयी है। संक्रमण के नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,656 हो गयी है।

राज्य के कुल 41,656 संक्रमितों में से 27,143 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 14,096 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले चौबीस घंटे में कुल 15,466 नमूनों की जांच हुई ।

Sep 01, 2020  |  10:02 AM (IST)
पंजाब में कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,541 नए मामले

पंजाब में कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,453 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अपने बुलेटिन में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,541 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 53,992 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस समय 15,512 उपचाराधीन मामले हैं और अब तक 37,027 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें कहा गया कि कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से अब तक 1,453 लोगों की मौत हो चुकी है।

Chandrayaan 3