Coronavirus News Update: कोरोना संक्रमण के मामले जिस रफ्तार से रोजाना बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले एक-दो दिनों में रोजाना संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख के पार हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटों के दौरान यहां 97 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण का आंकड़ा 46 लाख के पार जा पहुंचा है। वहीं 1200 से अधिक लोगों की जान बीते 24 घंटों के दौरान हुई है, जिसके बाद इस घातक बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 77 हजार से अधिक हो गई है। इस बीच राहत की बात यह है कि 36 लाख से अधिक लोग अब तक इस घातक संक्रमण की चपेट में आने के बाद इससे उबर चुके हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स :
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख को पार कर गई जबकि राज्य में इस घातक वायरस से 1,221 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को राज्य में 1,669 नए संक्रमित सामने आए। इससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,00,705 हो गई है जिनमें से 16,582 अब भी उपचाराधीन हैं।
आज मुंबई में कोरोना के 2321 नए मामले सामने आए हैं और 42 मौतें दर्ज की गई हैं। मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,67,608 हो गई है, जिसमें 29,131 सक्रिय मामले, 1,30,016 रिकवरी और 8,106 मौतें शामिल हैं।