Coronavirus News Update: बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 1000 से अधिक लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 47 लाख से अधिक हो गया है, जबकि अब तक 78 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। बीते कुछ दिनों में यहां संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई और भारत अब दुनिया में इस घातक महमारी से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। इसने ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य में बीते 24 घंटों में 2281 मरीज बढ़े हैं। कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 88 हजार 247 हो गई है। मरीजों के मामले में इंदौर अव्वल है। इंदौर में बीते 24 घंटों में 351 मरीज सामने आए है। यहां मरीजों की संख्या अब 16 हजार 782 हो गई है। वहीं भोपाल में 242 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 13 हजार 187 हो गई है। इसके अलावा ग्वालियर में 156 और जबलपुर में 196 मरीज मिले है।" राज्य में बीमारी से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1762 हो गई है। वहीं अस्पताल से स्वस्थ्य होकर 24 घंटों में 1600 मरीज घरों को गए हैं।राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 487 हो गई है। दूसरी ओर अब तक 65 हजार 998 मरीज स्वस्थ होकर घरों को जा चुके है।
संडे को कर्नाटक में कोविड-19 के 9,894 नये मामले सामने आये। राज्य में एक दिन की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के 9,894 नये मामले आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 4,59,445 पहुंच गई।वहीं, कोविड-19 के 104 और मरीजों की मौत होने से राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 7,265 हो गई।विभाग के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में 3,479 मरीज बेंगलुरू से हैं।अब से पहले, दो सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक मामले (9,860) सामने आये थे।विभाग ने बताया कि राज्य में कुल 99,203 मरीज अभी उपचाराधीन हैं, जिनमें से 807 आईसीयू में हैं।