संसद सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी एहतियातों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द से जल्द वैक्सीन की दिशा में भी काम किया जा रहा है। पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि देश में संक्रमण का आंकड़ा 48 लाख के पार जा पहुंचा है, जबकि 79 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटों की ही बात करें तो यहां एक बार फिर 90 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अपडेट्स :
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 90,730 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 29 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,791 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर व भोपाल में पांच-पांच, नीमच में चार, ग्वालियर, जबलपुर में तीन- तीन, सागर में दो, खरगोन, मुरैना, बैतूल, रीवा, झाबुआ, देवास एवं टीकमगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’
तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5,752 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,08,511 हो गई। वहीं 53 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 8,434 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों में से 991 मामले चेन्नई में सामने आये जबकि अन्य मामले राज्य के अन्य स्थानों से सामने आये। राज्य में अभी तक सामने आये कोविड-19 के पांच लाख से अधिक मामलों में से चेन्नई में 1,49,583 मामले सामने आये हैं। मृतकों में 29 और 90 वर्ष के दो पुरुष, 33 वर्षीय एक महिला शामिल है और कुल मिलाकर 50 व्यक्तियों को अन्य बीमारियां भी थीं। इसमें कहा गया है कि 5,799 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस तरह से अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,53,165 है जबकि 46,912 मरीज उपचाराधीन हैं।