भारत में कोरोना मामलों की रफ्तार बहुत तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है और देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार हो गया है, बात अगर पिछले 24 घंटे की करें तो 90,123 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर अब दस लाख के करीब पहुंचने वाली है, देश में फिलहाल एक्टिव केस अब 9,95,933 हैं। 39,42,361 ठीक हो चुके/डिस्चार्ज/ माइग्रेटेड हैं वहीं मौत का आंकड़ा 82 हजार के करीब है। हालांकि, सरकार का कहना है कि भारत में संक्रमितों के ठीक होने की दर दुनिया में सबसे अधिक है तथा उसने इस मोर्चे पर अन्य देशों के अनुभव से सीखा है, यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अपडेट्स :
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, 'कल मैं कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श किया। मेरे चेक अप के दौरान मुझे COVID 19 पॉजिटिव आया है। मैं वर्तमान में सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ अच्छा हूं। मैंने खुद को अलग कर लिया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षित रहें।'
सरकार ने बुधवर को कहा कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक चलने वाले जनगणना के पहले चरण को कोविड-19 महामारी की वजह से टाल दिया गया है।
राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनगणना के आंकड़ों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए बहुस्तरीय पहल अपनाई गई है। उन्होंने बताया कि जनगणना 2021 का पहला चरण तथा संबंधित फील्ड गतिविधियों को कोविड-19 महामारी की वजह से टाल दिया गया है। राय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के पंजीकृत उपकरणों पर आंकड़ों का संग्रह किया जाएग।