नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान करीब 98 हजार मामले सामने आए हैं जिसमें 1132 लोगों की मौत हुई है। लेकिन इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि भारत में लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 2 दिनों में लगातार 82 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। भारत का रिकवरी रेट अब बढ़कर 78.64 हो गया है। अभी तक कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो 40 लाख से अधिक लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं जबकि सक्रिय मामले 10 लाख के करीब हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 24619 नए मामले सामने आए हैं और 398 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,45,840 हो गई है, जिसमें 8,12,354 ठीक हो गए हैं, 3,01,752 सक्रिय मामले हैं। इस वायरस से 31,351 मौतें हुई हैं।
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,183 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के 3,197 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2,15,580 हो गई है। इसके अनुसार बुधवार के इस महामारी से 2,948 लोग स्वस्थ हुए हैं और इस समय राज्य में 24,336 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 45,536 नमूनों की जांच की गई है।