कोरोना वायरस के केसेस दुनियाभर में और देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में 78,357 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटों में संक्रमण से 1045 मौतें हुई है। इन आंकड़ों के साथ ही देश में COVID-19 के मामले बढ़कर 37,69,524 हो गए हैं जिनमें 8,01,282 सक्रिय मामले शामिल हैं। इनमें 29,019,09 ठीक या डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके अलावा कोविड से अब तक देशभर में 66,333 मौतें हो चुकी हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.56 करोड़ से अधिक हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 855,000 से अधिक हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि बुधवार सुबह तक, मामलों की कुल संख्या 25,660,482 हो गई है और इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 855,444 हो गई है
हरियाणा में एक दिन में सर्वाधिक 1,792 नए मामले सामने आए।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 से अब तक 721 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 68,218 मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पंचकुला में 216,गुरुग्राम में 184, फरीदाबाद में 152, पानीपत में 142, करनाल में 130, कुरुक्षेत्र में 126, हिसार में 114, अंबाला में 96, यमुनानगर में 95, रोहतक में 90 और कैथल में संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं।राज्य में इस समय 12,622 उपचाराधीन मामले हैं और 54,875 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 17,433 नए कोरोना मामले सामने आए वहीं 13,959 रिकवरी और 292 मौतें भी हुई हैं, 2,01,703 पर सक्रिय मामले हैं और राज्य में 25,195 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने बताया कि मुंबई में आज 1,622 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,48,569 है जिसमें 1,19,702 रिकवरी, 20,813 सक्रिय मामले और 7,724 मौतें हो चुकी हैं।