लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india live updates in hindi today 3 september check total cases recovery rate total death
Live Blog

Coronavirus News Update: बिहार में गुरूवार को सामने आए कोरोना के 1,922 नए मरीज, 16 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

Updated Sep 04, 2020 | 12:03 AM IST

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 38 लाख को पार कर गए हैं, जबकि अब तक 67 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। बढ़ते संक्रमण के बीच हालांकि जांच में भी तेजी आई है और बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 11.7 लाख से अधिक कोविड-19 के नमूनों की जांच की गई।

Loading ...
कोरोना अपडेट्स

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 38 लाख से अधिक हो गया है। इस घातक महामारी से अब तक 67 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि बीते कुछ समय में जांच का दायरा बढ़ने से कोरोना के मरीजों का जल्‍द पता लगाया जा रहा है, जिससे मृत्‍यु दर को नियंत्रण में रखने में मदद मिली है। यहां पढें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स : 

Sep 04, 2020  |  12:03 AM (IST)
बिहार राज्य में अब तक 1,24,976 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,922 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,42,156 पहुंच गई है।पिछले 24 घंटों के दौरान 1,572 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 87. 91 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 16,451 सक्रिय मरीज हैं।पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,40,931 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में अब तक कुल 728 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।पटना जिले में गुरुवार को 255 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 121, औरंगाबाद में 69, भागलपुर में 103, पूर्वी चंपारण में 81, गया में 59, मधुबनी में 121, मुजफ्फरपुर में 113, पूर्णिया में 67 तथा सुपौल में 59 संक्रमित मिले हैं।

Sep 03, 2020  |  10:34 PM (IST)
तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को 5,892 नए केस आए सामने

तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को 5,892 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 92 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद कुल मामले 4,45,851 पहुंच गए जबकि मृतक संख्या 7,608 हो गई। राज्य में फिलहाल 52,070 मरीज उपचाराधीन हैं।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया है कि आज 82,901 नमूनों की जांच की गई है। 50,47,042 नमूनों का अबतक परीक्षण किया जा चुका है।तमिलनाडु में रैपिड एंटीजन डायग्नोस्टिक टेस्ट नहीं किया जा रहा है और सभी जांच आरटी-पीसीआर आधारित हो रही हैं।राज्य में सामने आए 5,892 नए मामलों में से राजधानी चेन्नई के 968 मामले हैं।तमिलनाडु के 4,45,851 मामलों से 1,38,724 मरीज चेन्नई के हैं।राज्य में बृहस्पतिवार को 6,110 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,86,173 हो गई है।

Sep 03, 2020  |  08:24 PM (IST)
गोवा में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 19,355 तक पहुंचे

गुजरात राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1,325 सकारात्मक मामले और 16 मौतें हुईं। इसके साथ, राज्य में 16,131 सक्रिय मामलों, 81,180 डिस्चार्ज और 3,064 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 1,00,375 हो गई है। वहीं गोवा राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 713 नए कोरोना सकारात्मक मामलों के साथ आज, गोवा का कुल मामले 19,355 तक बढ़ गए हैं, जिसमें 4,782 सक्रिय मामले, 14,361 रिकवर केस और 212 मौतें शामिल हैं।

Sep 03, 2020  |  06:20 PM (IST)
एक सितंबर को घरों में पृथक-वास में रहे कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 8,119 हुई

दिल्ली में एक महीने में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, वहीं घरों में पृथक-वास में रह रहे रोगियों की संख्या 43 प्रतिशत बढ़ी है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है।दिल्ली में एक अगस्त को अस्पतालों में इलाज करा रहे या पृथक-वास में रह रहे कोविड-19 के रोगियों की संख्या 10,596 थी। इनमें से 5,660 घरों में पृथक-वास में थे। एक महीने पहले अस्पतालों में 13,578 बिस्तरों में से केवल 2,979 पर मरीज थे।सरकारी आंकड़े दिखाते हैं कि एक सितंबर को घरों में पृथक-वास में रहे कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 8,119 हो गयी तथा इलाज करा रहे कुल रोगियों की संख्या 15,870 पहुंच गयी।

Sep 03, 2020  |  05:06 PM (IST)
बुधवार को 68,584 की एक दिन की उच्चतम रिकवरी दर्ज की गई है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि रिकवर मामलों की संख्या अब 29.70 लाख से अधिक है जो सक्रिय मामलों की तुलना में 3.5 गुना अधिक है।पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक COVID19 परीक्षण किए गए हैं, राजेश भूषण ने बताया कि बुधवार को 68,584 की एक दिन की उच्चतम रिकवरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण आगे बताया कि आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या में 13.7% साप्ताहिक कमी आई है, कर्नाटक में 16.1% कमी, महाराष्ट्र में 6.8% और तमिलनाडु में 23.9% कमी, उत्तर प्रदेश में 17.1% कमी आई है। आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र देश में कुल # COVID19 मौतों का 70% भागीदारी है।
Sep 03, 2020  |  03:21 PM (IST)
ओडिशा में 1.13 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

ओडिशा में कोविड-19 के 3,631 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,411 हो गई। वहीं, आठ लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 522 हो गई। राज्य में अभी 28,763 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 84,073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां अभी तक 19,50,591 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 59,492 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

Sep 03, 2020  |  03:19 PM (IST)
देश में अब तक 4.55 करोड़ से अधिक नमूनों जांच

कोविड-19 का पता लगाने के लिए देश में अब तक कुल 4,55,09,380 जांचें की गई जिसमें बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11,72,179 परीक्षण किए गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, भारत की प्रतिदिन जांच करने की क्षमता 10 लाख के पार पहुंच गई है।
 

Sep 03, 2020  |  01:08 PM (IST)
देश में 29.7 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से उबरे

देश में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक यहां कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए 29,70,492 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद इस घातक संक्रमण से उबरने वालों की दर 77 प्रतिशत से अधिक हो गई है। कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर जहां 77.09 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई है।
 

Sep 03, 2020  |  12:07 PM (IST)
दिल्‍ली AIIMS में बंद नहीं होगी OPD सर्विस

दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पहले यह खबर थी कि एम्‍स में ओपीडी अगले दो सप्‍ताह के लिए बंद रहेगी। लेकिन एम्‍स की तरफ से अब इस मामले में स्‍पष्‍टीकरण दिया गया है। इसमें कहा गया है कि एम्‍स, नई दिल्‍ली में ओपीडी सर्विस आम तौर पर जारी रहेगी। इससे पहले अस्‍पताल प्रशासन की ओर से बुधवार को जारी एक स‍र्कुलर में नियमित ओपीडी एडमिशन अस्‍थाई तौर पर अगले दो सप्‍ताह के लिए सस्‍पेंड करने की बात कही गई थी।

 

 

Sep 03, 2020  |  12:02 PM (IST)
दिल्‍ली में 70 फीसदी से अधिक बेड अब भी खाली

दिल्‍ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि यहां कोव‍िड के लिए 14000 बेड आवंटित हैं, जिनमें से 70 फीसदी से अधिक फिलहाल खाली हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा कि उन्‍होंने 5-6 अस्‍पतालों से रिपोर्ट मांगी है, जिससे जाहिर होता है कि 70-80 प्रतिशत मरीज दिल्‍ली से बाहर के हैं। अस्‍पतालों को लेकर स्थिति अलग हो सकती है, लेकिन बिस्‍तरों को लेकर कोई मसला नहीं है।

Sep 03, 2020  |  08:43 AM (IST)
जेडीएस नेता, पूर्व विधायक का निधन

कर्नाटक में जेडी (एस) के नेता और शिवमोगा में भद्रावती के पूर्व विधायक अप्पाजी गौड़ा का निधन हो गया है। वह 67 वर्ष के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Sep 03, 2020  |  08:42 AM (IST)
24 घंटों में रिकॉर्ड 11.7 जांच

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,70,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई है। व्यापक जांच से कोरोना संक्रमण के मामलों का जल्‍द पता लगाने में मदद मिलरही है, जिससे मरीजों को आइसोलेशन में रखने, अस्पताल में भर्ती कराने जैसे कई फैसले समय रहते लिए जा रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण से कारण होने वाली मौतों की दर कम रखने में मदद मिली है।

Sep 03, 2020  |  08:36 AM (IST)
राजस्‍थान में रिकॉर्ड 1511 नए केस, 4 अन्‍य MLA संक्रमित

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर जहां 1081 हो गई है, वहीं राज्य में चार और विधायकों सहित संक्रमण के रिकार्ड 1511 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच चार और विधायकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पांच विधायकों के संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिलने के बाद उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। गहलोत ने ट्वीट किया, 'मुझे जानकारी मिली है कि कांग्रेस विधायक रामलाल जाट और रफीक खान, भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड, अशोक लाहोटी और अर्जुन लाल जीनगर संक्रमित पाये गये हैं। मैं उनके शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं।' भाजपा के अशोक लाहोटी पिछले सप्ताह संक्रमित पाए गए थे।

Chandrayaan 3