देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 38 लाख से अधिक हो गया है। इस घातक महामारी से अब तक 67 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते कुछ समय में जांच का दायरा बढ़ने से कोरोना के मरीजों का जल्द पता लगाया जा रहा है, जिससे मृत्यु दर को नियंत्रण में रखने में मदद मिली है। यहां पढें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स :
बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,922 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,42,156 पहुंच गई है।पिछले 24 घंटों के दौरान 1,572 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 87. 91 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 16,451 सक्रिय मरीज हैं।पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,40,931 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में अब तक कुल 728 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।पटना जिले में गुरुवार को 255 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 121, औरंगाबाद में 69, भागलपुर में 103, पूर्वी चंपारण में 81, गया में 59, मधुबनी में 121, मुजफ्फरपुर में 113, पूर्णिया में 67 तथा सुपौल में 59 संक्रमित मिले हैं।
तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को 5,892 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 92 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद कुल मामले 4,45,851 पहुंच गए जबकि मृतक संख्या 7,608 हो गई। राज्य में फिलहाल 52,070 मरीज उपचाराधीन हैं।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया है कि आज 82,901 नमूनों की जांच की गई है। 50,47,042 नमूनों का अबतक परीक्षण किया जा चुका है।तमिलनाडु में रैपिड एंटीजन डायग्नोस्टिक टेस्ट नहीं किया जा रहा है और सभी जांच आरटी-पीसीआर आधारित हो रही हैं।राज्य में सामने आए 5,892 नए मामलों में से राजधानी चेन्नई के 968 मामले हैं।तमिलनाडु के 4,45,851 मामलों से 1,38,724 मरीज चेन्नई के हैं।राज्य में बृहस्पतिवार को 6,110 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,86,173 हो गई है।