कोरोना वायरस संक्रमण की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यहां तक कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है, जहां पिछले कुछ समय में स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही थी। देशभर में अब तक 69 हजार से अधिक लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं, जबकि संक्रमण का मामला बढ़कर 40 लाख से अधिक हो गया है। इस बीच सरकार का कहना है कि रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है और अब तक 31 लाख से अधिक मरीज संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक भी हुए हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स :
भारत ब्राजील को पछाड़ कर कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में दुनियाभर में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इससे पहले भारत तीसरे नंबर पर था जबकि ब्राजील दूसरे नंबर पर था। अमेरिका अब भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के मामले में पहले स्थान पर काबिज है। पिछले कुछ दिनों में भारत में लगातार बड़ी तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तो हालात ये है कि हर रोज 80 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना के कुल 40,96,690 से ज्यादा केस हो गए हैं तो वहीं अब तक 70, 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 40,91,801 है और 1,25, 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना के 62 लाख से ज्यादा केस हैं और 1, 88,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।