कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं सरकार का कहना है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है और त्वरित जांच से मरीजों की जल्द पहचान सुनिश्चित करने और उन्हें उपचार मुहैया कराने में मदद मिल रही है, जिससे मत्यु दर 2 फीसदी से कम रखने में मदद मिली है और इसमें लगातार गिरावट आ रही है। कोरोना की चपेट में आकर जहां 70 हजार से अधिक लोग अब तक जान गंवा चुके हैं, वहीं संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गया है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अपडेट्स :
दिल्ली में रविवार को पिछले 72 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,256 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,91,499 पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,567 पहुंच गई।गत 26 जून के बाद से पहली बार दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या एक दिन में 3,000 के पार चली गयी है। सितंबर में लगातार पांचवें दिन एक दिन में कोविड-19 के मामले 2,000 से अधिक सामने आये हैं। राजधानी में 26 जून को कोरोना वायरस के 3,460 मामले दर्ज किये गये थे। वहीं हरियाणा में रविवार को कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत हो गई जो राज्य में इस महामारी से एक दिन में हुई मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान संक्रमण के 2,277 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,549 हो गई।
केरल में रविवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3082 मामले आए तथा 10 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में 50 स्वास्थ्यकर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है ।संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 347 हो गयी है ।राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए मरीजों में 56 लोग विदेश से आए थे, 132 लोग दूसरे राज्यों से आए।विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 2196 लोगों को छुट्टी दे दी गयी। राज्य में 64,755 लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्री ने कहा,‘‘वर्तमान में राज्य में 22,676 लोगों का उपचार चल रहा है । कुल 2,00,296 लोग निगरानी में हैं । इनमें से 17,507 लोग विभिन्न अस्पतालों की पृथक-वास इकाई में भर्ती हैं।’’तिरुवनंतपुरम से 528, कोल्लम जिले से 328, एर्नाकुलम से 281, कोझिकोड से 264 मामले आए। पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में 41,392 नमूनों की जांच की गयी।