Coronavirus News Updates: इस महामारी से देश में अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। रविवार को देश में कोरोना केस में सर्वाधिक वृद्धि सामने आई। एक दिन में 90 हजार से ज्यादा केस मिले। दुनिया की अगर बात करें तो ब्रिटेन में मई महीने के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। रविवार को ब्रिटेन में कोरोना के करीब 3000 नए केस मिले। कोरोना के प्रकोप के बाद लगे लॉकडाउन को ब्रिटेन धीरे-धीरे उठा रहा है। दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन के लिए तेजी से काम चल रहा है। भारत में कोरोना के तीन वैक्सीन बनाए जा रहे हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दी।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,077 नए मामले सामने आए।इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.93 लाख के ऊपर पहुंच गई।दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 32 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,599 पर पहुंच गई।बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में विभिन्न प्रक्रिया से कुल 22,954 नमूनों की जांच की गई।दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1,114 हो गई है।
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 470 हो गई जबकि कोविड-19 के 1250 नये मामले सामने आये जिससे सोमवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51067 हो गयी। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 470 हो गयी।राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले चौबीस घंटे में 1250 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51067 हो गयी है।विभाग ने बताया कि राज्य में 51067 संक्रमितों में से 36184 अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।