लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india live updates in hindi today 7 september check total cases recovery rate total death
Live Blog

Coronavirus News Update: दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2,077 नए मामले, 32 मरीजों की मौत भी हुई

Updated Sep 08, 2020 | 12:29 AM IST

दिल्ली में सोमवार से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है। कोविड-19 के प्रकोप के चलते राजधानी में मेट्रो के पहिए 169 दिनों तक थमे थे। मेट्रो सेवा शुरू हो जाने से यात्रियों में उत्साह देखा गया है। हालांकि, यह सेवा अभी सीमित रूप से शुरू हुई है। येलो लाइन पर पहली मेट्रो हुडा सिटी सेंटर से रवाना हुई। डीएमआरसी का कहना है कि अन्य मार्गों पर मेट्रो चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:  PTI
कोरोना अपडेट्स

Coronavirus News Updates: इस महामारी से देश में अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। रविवार को देश में कोरोना केस में सर्वाधिक वृद्धि सामने आई। एक दिन में 90 हजार से ज्यादा केस मिले। दुनिया की अगर बात करें तो ब्रिटेन में मई महीने के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। रविवार को ब्रिटेन में कोरोना के करीब 3000 नए केस मिले। कोरोना के प्रकोप के बाद लगे लॉकडाउन को ब्रिटेन धीरे-धीरे उठा रहा है। दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन के लिए तेजी से काम चल रहा है। भारत में कोरोना के तीन वैक्सीन बनाए जा रहे हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दी। 

Sep 08, 2020  |  12:29 AM (IST)
दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.93 लाख के ऊपर पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,077 नए मामले सामने आए।इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.93 लाख के ऊपर पहुंच गई।दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 32 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,599 पर पहुंच गई।बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में विभिन्न प्रक्रिया से कुल 22,954 नमूनों की जांच की गई।दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1,114 हो गई है।

Sep 07, 2020  |  08:03 PM (IST)
झारखंड राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 470 हो गई

झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 470 हो गई जबकि कोविड-19 के 1250 नये मामले सामने आये जिससे सोमवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51067 हो गयी। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 470 हो गयी।राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले चौबीस घंटे में 1250 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51067 हो गयी है।विभाग ने बताया कि राज्य में 51067 संक्रमितों में से 36184 अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। 

Sep 07, 2020  |  06:33 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 3976 हो गई

यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हो गई तथा इसके 5649 नए मामले सामने आये।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 और मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 3976 हो गई है।उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5649 नए मामले सामने आये।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 205731 मरीज कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 62144 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

Sep 07, 2020  |  02:47 PM (IST)
नोएडा में अब तक 145 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित 

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में तैनात कुल पुलिस कर्मियों में से 145 कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और उनमें से 75 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी 34 पुलिसकर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस के कोविड-19 नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने कहा, 'अब तक जिले में 145 पुलिसकर्मियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इनमें से 110 ठीक हो चुके हैं और 34 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और एक की मौत हो चुकी है।'

Sep 07, 2020  |  01:02 PM (IST)
बांदा जेल में कोरोना वायरस से कैदी की मौत

जिला जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी है। जेल प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी। कारागार अधीक्षक आर.के. सिंह ने कहा "एक सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पैलानी थाना क्षेत्र के विचाराधीन कैदी गुलबदन (57) की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है।" उन्होंने कहा "गुलबदन गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में बंद था। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने वायरस दिशा-निर्देशों के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।" कारागार अधीक्षक सिंह ने बताया कि "जेल की दो बैरकों को पृथक वार्ड में बदला गया है, जहां वायरस संक्रमितों को रखा गया है।" जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एन.डी. शर्मा ने बताया कि "जिला जेल में इस समय 95 बंदी और जेल कर्मी वायरस से संक्रमित हैं। इनमें जेल अस्पताल का चिकित्सक भी शामिल है।" उन्होंने कहा कि "जिले में वायरस के संक्रमण से यह 12वीं मौत है और अभी 267 संक्रमित व्यक्ति उपचाराधीन हैं।"

Sep 07, 2020  |  10:53 AM (IST)
एक्वा लाइन पर शुरू हुई नोएडा मेट्रो
अनलॉक-4 के तहत एक्वा लाइन पर नोएडा मेट्रो सोमवार से चलने लगी। एक यात्री ने कहा, 'मैं कैब सर्विस से ऑफिस आया-जाया करता था। इससे यात्रा पर मेरा खर्च काफी बढ़ गया था। अब मेट्रो सेवा शुरू हो जाने से मुझे बचत करने में मदद मिलेगी। मेट्रो में यात्रा करते समय लोगों को कड़ाई से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा।'
Sep 07, 2020  |  09:45 AM (IST)
पिछले 24 घंटे में देश में 90 हजार से ज्यादा केस, 1016 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या 42 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी के 90,802 केस सामने आए जबकि 1016 लोगों की मौत हुई। देश में कोविड-19 के कुल मामले 42,04,614 हैं। इनमें से 8,82,542 एक्टिव केस हैं जबकि 32,50,429 लोगों को उपचार के बाद या तो ठीक या डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Sep 07, 2020  |  09:45 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर

कथित रूप से कोविड-19 का इलाज करने वाली दवाओं रेमडीसिवीर एवं फैवीपिरावीर की निर्माता दवा कंपनियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। कोविड के इलाज में इन दवाओं की क्षमता चिकित्सा विशेषज्ञों के बीच बहस का मुद्दा रही है। अर्जी दायर करने वाले वकील एमएल शर्मा का दावा है कि दवा निर्माता कंपनियां बिना लाइसेंस के इन दवाओं का निर्माण और उन्हें बेच रही हैं।

Sep 07, 2020  |  09:45 AM (IST)
बेंगलुरु में पर्पल लाइन पर शुरू हुई मेट्रो सेवा

बेंगलुरु में पर्पल लाइन पर मेट्रो सेवा सोमवार को शुरू हुई। अनलॉक-4 के तहत शहर में इस सेवा ने रफ्तार पकड़ी है। शहर में मेट्रो सुबह आठ बजे से दिन के 11 बजे तक और शाम के वक्त साढ़े चार बजे से शाम 7.30 तक चलेगी। फिलहाल शहर में यह सेवा सीमित रूप से चलेगी।

Sep 07, 2020  |  09:45 AM (IST)
केरल के वित्त मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

केरल के वित्त मंत्री डॉक्टर टीएम थॉमस इसाक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। केरल के कैबिनेट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले इसाक पहले मंत्री हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। महामारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर मंत्री के नमूने की जांच रविवार को हुई।    

Chandrayaan 3