नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। भारत में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 76,472 नए केस सामने आए हैं और 1021 लोगों की मौत हो चुकी है । स्वास्थ्य औऱ परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक 33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 4 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सरकार की तरफ से तमाम कदम इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं। यहां जानिए कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 8,324 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 115 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव केस 3,27,076 हुए जिनमें 5,483 मौतें, 2,35,128 डिस्चार्ज और 86,446 एक्टिव केस शामिल हैं।
तमिलनाडु में कोविड 19 के 6,352 नए मामले सामने आए हैं और 87 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,15,590 हो गई, जिसमें 52,726 सक्रिय मामले, 7,137 मौतें और 3,55,727 डिस्चार्ज शामिल हैं।