देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 के तहत दिशा-निर्देशों की घोषणा की है। यह 1-30 सितंबर की अवधि के लिए है, जिसमें मेट्रो ट्रेनों को सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी गई है। 21 सितंबर से जहां अधिकतम 100 व्यक्तियों के साथ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी गई है, वहीं स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कुछ छूट दी गई है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जबकि देश में संक्रमण का आंकड़ा 35 लाख के पार और मृतकों की संख्या 63 हजार से अधिक हो चुकी है। देश में अब तक 27 लाख से अधिक लोग इस घातक संक्रमण की चपेट में आने के बाद उबरे हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स :
आंध्र प्रदेश में लगातार पांचवें दिन रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए।इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.24 लाख हो गई।महाराष्ट्र के बाद अब आंध्र प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।रविवार को सुबह नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 10,603 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,24,767 पर पहुंच गई। वहीं कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 8,852 नये मामले सामने आये और 106 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। विभाग के मुताबिक राज्य में 8,852 नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,35,928 हो गये। वहीं, 106 संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,589 हो गई।इस रोग से उबरने पर रविवार को विभिन्न अस्पतालों से 7,101 मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई।
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,558 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 62,433 तक पहुंच गयी।राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 29 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,374 हो गयी है।मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, 'पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर व भोपाल में पांच-पांच, सागर में तीन, जबलपुर, नीमच एवं बैतूल में दो-दो तथा ग्वालियर, शिवपुरी, धार, विदिशा, सीहोर, दमोह, झाबुआ, होशंगाबाद, कटनी एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।' उन्होंने बताया, 'राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 389 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 280, उज्जैन में 80, सागर में 53, जबलपुर में 78, ग्वालियर में 46, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 26 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौत के मामले अन्य जिलों से आये हैं।'